Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार (29 दिसंबर) को दिल्ली जाएंगे. वे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात करेंगे. वहीं दूसरी तरफ बिहार में चल रही सियासी अटकलों के बीच नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है. सीएम नीतीश दिल्ली में कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
RJD विधायक के बयान के बाद से मची हलचल
दरअसल, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने हाल ही में सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर दिया था. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. राजनीति में कोई हमेशा दोस्त या दुश्मन नहीं होता. राजनीति परिस्थितियों का खेल है. राजद विधायक ने कहा बिहार में फिर खेला हो सकता है.
अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे. भाई वीरेंद्र के बयान के बाद से बिहार में सियासी पारा हाई है. नीतीश कुमार को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है. नीतीश कुमार की खामोशी ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को और हवा दी है.
हालांकि बीजेपी और जेडीयू विधायक भाई वीरेंद्र के बयान को लेकर साफ कर चुकी है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला आरजेडी के नेता दिन में सपने देख रहे हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है. बिहार में विकास भी हो रहा है इसलिए जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती.
उन्होंने कहा कि अब तो घमंडिया गठबंधन भी बिखर चुका है. वहीं बीजेपी बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरजेडी के लोग दिन में सपने देख रहे हैं. सत्ता की बैचेनी में वो पागल हो गए है. पागलपन में कुछ भी बयान दे रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि आरजेडी के नेता मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं. उन्हें लूट-खसोट के दिन याद आ रहे हैं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर सियासी उठापटक को लेकर चर्चाएं होने लगी है.
यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थी धरना मामले में गुरु रहमान को पटना पुलिस का नोटिस, थाने में पेश होना का आदेश