पटनाः बिहार में बढ़ते संक्रमण को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बैठक करेंगे. इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां अभी इतनी ज्यादा खराब स्थिति नहीं है. कुछ दिनों के अंदर सारी चीजों का आकलन करेंगे. इसके बाद आगे का निर्णय लेंगे. बिहार में बीते गुरुवार को एक ओमिक्रोन का केस मिला, इसपर कहा कि उन्हें रात में जानकारी मिली है. ओमिक्रोन की जांच के लिए अभी सैंपल को बाहर भेजा जाता है. यहां व्यवस्था नहीं है. इसलिए समय भी लगता है.


नीतीश कुमार ने कहा कि सैंपल को बाहर भेजने की जगह हमलोग यहीं पर व्यवस्था अगर कर लें ताकि तुरंत रिपोर्ट आ जाए. इसपर भी आज हमलोग बातचीत करेंगे. बाकी लोगों को अलर्ट करने के लिए और हर तरह की तैयारी की जा रही है. तीसरा दौर शुरू हो गया है. बिहार में काफी कम केस था. दस दिन पहले की रिपोर्ट भी देखें तो 50 से भी कम ही था केस. खासकर पटना में और गया में कोरोना के मरीज मिले हैं. कुछ न कुछ बाहर से लोग आते हैं तो उनके संपर्क में आने से संक्रमित तो होंगे ही.   


यह भी पढ़ें- बिहारः भाषण दे रहे थे DGP- लड़कियां अपने मन से घर ना छोड़ें, इधर ‘चांद वाले मुखड़ा’ को ही ले आए ‘दारोगा जी’


कौन क्या बोलता है इसपर हम नोटिस नहीं करते


नीतीश कुमार ने कहा- “हमने समाज के उत्थान के लिए काम किया, महिलाओं के लिए काम किया है. आज हम उनकी बीच में बैठते हैं, कहते हैं, सुनते हैं. उसमें पुरुष भी रहते हैं. हमलोग एक-एक चीज पर काम कर रहे हैं.” इस दौरान मीडिया की तरफ इशारा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम जो अभियान चला रहे हैं, इसका लोगों पर क्या असर पड़ता है यह देखें. कौन क्या बोलता उसपर हमको कोई नोटिस नहीं लेना है. अगर कोई कुछ बोलेगा तब ही आपलोग (पत्रकार) जगह दीजिएगा. इसलिए इसका कोई मतलब नहीं है.


यह भी पढ़ें- New Year 2022: पटना में आज धूम मचाने आ रहीं ‘भोजपुरी क्वीन’ रानी चटर्जी, देख लें शहर में कहां-कहां है प्रोग्राम