पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को भामाशाह की जयंती समारोह में पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को लेकर कहा कि सभी लोगों से बातचीत हो चुकी है. कुछ लोगों से बात होनी है और सभी को एक जगह बैठना है. बहुत लोग पटना में बैठक करने की इच्छा जाहिर किए हैं लेकिन और कुछ लोगों से बात होती है उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि सभी पार्टियों की बैठक कहां होगी? अभी चुनाव है. अलग-अलग पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव हो जाने दीजिए उसके बाद तय हो जाएगा कि कहां बैठक होगी.


बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर बोले सीएम


सासाराम दंगे में बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जो लोग दोषी होंगे चाहे वह किसी दल के नेता हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस सक्रिय थी. पुलिस अपना काम कर रही थी और हम पहले ही निर्देश दे दिए थे. हम शुरू के दौर से इस पर पूरी तरह नजर बनाए हुए थे. उन्होंने कहा कि अब आगे आप ही लोग ही सब कुछ कहिएगा, हम इसमें क्या कहे. घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पूरे तौर पर सतर्क रहता है. बीजेपी के नेता क्या बोलते हैं उस पर मैं ध्यान नहीं देता, उससे हमे कोई मतलब नहीं है.


ये रहे मौजूद


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से हुई मुलाकात के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी तबीयत खराब थी. दिल्ली में भी हमने उनसे मुलाकात की थी. अब यहां आए हैं तो हमारी उनसे मुलाकात हुई है. वहीं, इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Dham News: धीरेंद्र शास्त्री पर क्या बोल गए RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह? समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह ने कह दी बड़ी बात