Bihar News: CM नीतीश ने पत्नी के नाम से बनवाया विद्यालय, उद्घाटन आज, सरकारी स्कूल में 32 कमरे, लिफ्ट भी
Bihar CM Nitish Kumar: बख्तियारपुर में स्कूल का चार मंजिला भवन बनकर तैयार हुई है. शाम चार बजे नीतीश कुमार को इसका उद्घाटन करना है. पढ़िए पूरी खबर.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार (16 सितंबर) को बख्तियारपुर में शाम 4:00 बजे 'मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय' का उद्घाटन करेंगे. स्कूल को 11 करोड़ की लागत से बनवाया गया है. चार मंजिला भवन बनकर तैयार हो चुका है. इसमें 32 कमरे हैं. इसी स्कूल में छत पर जाने के लिए लिफ्ट भी लगाया गया है. यह स्कूल एक साल पहले ही बनकर तैयार हो चुका था लेकिन उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ था.
कुछ और था पहले विद्यालय का नाम
इस स्कूल से 2019 में रिटायर हुए शिक्षक रामप्रीत शर्मा ने बताया कि विद्यालय का नाम पहले 'प्रोजेक्ट परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय' था. इसका निर्माण एक मई 1980 को में हुआ था. पहले यह यह स्कूल कमेटी के द्वारा चलती थी फिर 1985 में प्रोजेक्ट परियोजना के द्वारा स्कूल चलने लगा और वित्त रहित शिक्षक हुआ करते थे. हम लोग सरकारी की डिमांड करते रहे और मामला कोर्ट में गया. 2008 में डिग्री होने के बाद 1989 से इस स्कूल को सरकारी करने का निर्णय कोर्ट ने दिया और सभी शिक्षकों को 1989 से पेमेंट किया गया.
रामप्रीत शर्मा ने कहा कि स्कूल के भवन जर्जर थे तो 2015 में जब नीतीश कुमार बख्तियारपुर में थे तो हम लोगों ने डिमांड की थी कि इसका निर्माण करवाएं. इसके बाद 2015 में ही स्कूल का बड़ा आलीशान भवन बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी. 2015 से ही इस स्कूल का नाम 'प्रोजेक्ट परियोजना' से हटा कर मुख्यमंत्री की पत्नी मंजू सिन्हा के नाम से किया गया था.
बता दें कि बख्तियारपुर में बना स्कूल काफी खूबसूरत और बड़ा है. ऐसा माना जा रहा है कि बख्तियारपुर नहीं राजधानी पटना में भी इतना बड़ा और भव्य स्कूल नहीं है. बख्तियारपुर में नीतीश कुमार ने बचपन में गणेश हाई स्कूल से पढ़ाई की थी और इसका भी पुनर्निर्माण करवा रहे. कहा जा रहा है कि जब यह स्कूल बनकर तैयार होगा तो बिहार में इतना बड़ा और आलीशान विद्यालय नहीं होगा. बख्तियारपुर में दोनों स्कूलों का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (शिक्षा विभाग) द्वारा करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में दिनदहाड़े छिनतई, बैंक से पैसा लेकर जैसे ही घर पहुंचा शख्स, देखिए कैसे झपट लिए गए 5 लाख रुपये