Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़ फिर NDA में होंगे शामिल? ललन सिंह ने कह दी बड़ी बात
Lalan Singh Statement: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने रविवार को बीजेपी को लेकर ट्वीट किया है. ललन सिंह के इस ट्वीट के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है.
![Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़ फिर NDA में होंगे शामिल? ललन सिंह ने कह दी बड़ी बात CM Nitish Kumar will join NDA after leaving RJD Lalan Singh gave statement Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़ फिर NDA में होंगे शामिल? ललन सिंह ने कह दी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/b5c83c4486b373f1e604c4481fc092841678034590856624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक-दो घटनाओं के बाद इन दिनों कहा जाने लगा है कि एक बार फिर जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच नजदीकियां बढ़नी लगी है. वहीं, इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने रविवार को ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी कनफुकवा पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम अफवाह फैलाना है. बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एक साथ है.
'अमित शाह दो-तीन बार बिहार आकर भांप चुके हैं'
ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बीजेपी कनफुकवा पार्टी है. इस तरह की सुनियोजित अफवाह फैलाना उनकी हताशा को दर्शाता है. बीजेपी को दिल्ली की सत्ता जाने का भय सता रहा है. दिल्ली की गद्दी का रास्ता बिहार और यूपी से ही होकर जाता है, जहां से बीजेपी का सफाया होना तय है. 2024 में बिहार से 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलना सुनिश्चित है. अमित शाह दो-तीन बार बिहार आकर भांप चुके हैं. महागठबंधन में पूर्ण एकता है, बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली है. महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार का एक ही संकल्प है 2024 में बीजेपी मुक्त भारत हो ताकि संवैधानिक संस्थाएं पुनर्स्थापित होकर स्वतंत्र रूप से अपना काम करे. लगे रहो मुन्ना भाई! अफवाह फैलाते रहो, नाव डूबना तो तय है ही'
पीएम ने नीतीश कुमार को दी थी बधाई
बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार के राज्यपाल बदले गए. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को फोन किया था. इसके बाद एक मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन था. इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी थी. साथ ही जेडीयू के कुछ नेताओं ने इन दिनों बयान दिया है कि राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं है. इन सबके बाद बिहार में जेडीयू और बीजेपी की नजदीकियां बढ़ने की बात शुरू हो गई. वहीं, आरजेडी के कई नेता कह रहे हैं कि होली के बाद तेजस्वी यादव सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि होली के बाद बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)