Nitish Kumar Will Meet PM Narendra Modi Today: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर बीते रविवार (02 जून) को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. आज सोमवार (03 जून) को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि 11 बजे से 12 बजे के बीच दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात होनी है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस मुलाकात के पीछे क्या वजह है?


लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले इन दोनों नेताओं की हो रही मुलाकात को लेकर ऐसी खबर है कि चार जून को आने वाले परिणाम को लेकर चर्चा हो सकती है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 17 तो वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.


दिल्ली जाने के बाद तेज हो गई थी बिहार में हलचल


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के बाद बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई थी. लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक बयान दिया था कि नीतीश कुमार का मन एनडीए में नहीं लग रहा है. ऐसे में रिजल्ट से पहले जैसे ही नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे तो सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.


एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मिल सकते हैं नीतीश


हालांकि पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार का यह कार्यक्रम पहले से तय था. चर्चा है कि आज सोमवार को नीतीश कुमार एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे. बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद पत्रकारों ने सवाल किया था कि एग्जिट पोल में दिख रहा है कि फिर से एनडीए की सरकार बन रही है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा था बनेगी, जरूर बनेगी.


यह भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत से मचा हड़कंप, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख