I.N.D.I.A Alliance Meeting: 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश, 'सुशासन बाबू' की दूरी से उठने लगे सवाल
Nitish Kumar News: 'इंडिया' गठबंधन की बैठक 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक से सीएम नीतीश कुमार ने दूरी बना ली है.
पटना: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद सियासी उठा पटक जारी है. इसके परिणाम 'इंडिया' गठबंधन के अनुरूप नहीं आए हैं. 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वहीं, इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejahwi Yadav) शामिल होंगे. बता दें कि यह बैठक 6 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली है.
सीएम नीतीश कुमार की तबीयत है नासाज
दिल्ली में आयोजित 'इंडिया' की बैठक में जेडीयू की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा जाएंगे. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उनकी खराब तबीयक की वजह से सोमवार को जनता दरबार को भी स्थगित कर दिया गया था. वहीं, आज कैबिनेट की भी बैठक होने वाली है. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार शामिल हो सकते हैं. इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं तो फिर 'इंडिया' की बैठक में क्यों नहीं? पहले भी 'इंडिया' गठबंधन से सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की बात सामने आई थी.
विधानसभा चुनाव के परिणाम पर उठेगा सवाल
विपक्षी गुट की पहली बैठक इसी साल 23 जून को पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई थी. दूसरी पिछले महीने 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. इसके बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक हुई थी. इसके बाद कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक होती रही है. वहीं, अब चौथी बैठक दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम का मुद्दा उठेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस लड़ी. 'इंडिया' गठबंधन के अन्य दलों की इन चुनावों में कोई भूमिका और भागीदारी नहीं थी.