पटना: नीतीश कैबिनेट में मंगलवार को सात महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें बिहार के लिए नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. बीजेपी ने इसपर मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी के नेता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब 2023 में जेट इंजन वाला 10 सीटर प्लेन खरीदना है. वह 2024 के लिए फ्यूचर प्लान कर रहे. अपने करीबियों के साथ पूरा देश घूमने निकलेंगे. 


‘बिहार सरकार के खर्चे पर देख रहे राजनीतिक भविष्य’


निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार सरकार के खर्चे पर अपना राजनीतिक भविष्य चमकाने में लगे हैं. साल 2024 में प्रधानमंत्री के दिवास्वप्न को पूरा करने के लिए नीतीश कुमार अपने मातहतों-करीबियों के साथ सरकारी खर्चे पर देशाटन पर जाना चाहते हैं. बिहार सरकार ने कैबिनेट से यह प्रस्ताव भी पास कर दिया. साल 2005 से लेकर 2023 तक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन सरकार को कभी भी जरूरत महसूस नहीं हुई कि सरकारी खर्च पर बिहार सरकार को जेट इंजन वाला प्लेन खरीदना चाहिए. अब साल 2024 को देखते हुए और अपने प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देखते हुए वह प्लेन खरीदकर देशाटन पर घूमना चाहते हैं.


‘महत्वाकांक्षा  पूरी करने के लिए इस तरह के प्रस्ताव को मंजूरी’


आगे कहा कि नीतीश कुमार निश्चित तौर पर अब अवसरवाद, अपनी महत्वाकांक्षा,जरूरत पर निर्णय करके वहअपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं. वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब सजा रहे. इसलिए अपनी मनमानी करते हुए बिहार कैबिनेट में इस तरह के प्रस्ताव की मंजूरी दिलवा रहे. बता दें कि नीतीश कुमार को जेडीयू और कई अन्य दल पीएम कैंडिडेट के तौर पर देख रहा. बार-बार पीएम कैसा हो नीतीश जैसा हो जैसे नारे भी जेडीयू के कार्यकर्ता के मुंह से सुनने को मिल जाते. हालांकि बताया ये भी जा रहा कि बिहार सरकार का विमान खराब है. इसलिए नए विमान खरीदे जा रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: शराबबंदी कानून के तहत जेल में बंद लोगों की मदद करेंगे मांझी, सबको बाहर निकालने का ये 'प्लान' बताया