पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनके 73वें जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) पर शुभकामनाएं दीं. एक्स पर एक पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 'माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.' बता दें कि पीएम मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग तरीकों से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएगी.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को दीं बधाई


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, 'भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि आप अपनी दूरगामी दृष्टि और मजबूत नेतृत्व से समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. भारत का विकास अमृत काल में हो. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें और अपने अद्भुत नेतृत्व से देशवासियों का नेतृत्व करते रहें.


राहुल गांधी भी पीएम को शुभकामनाएं दीं 


वहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं और कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं' खड़गे ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं. उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र मिले' बता दें कि रविवार को 'विश्वकर्मा जयंती' होने के कारण मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'पीएम विश्वकर्मा' की भी शुरुआत करेंगे, जिसका मकसद कारीगरों और शिल्पकारों के अलावा पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े लोगों की मदद करना है.


ये भी पढ़ें: Amit Shah को लेकर नीतीश कुमार की टिप्पणी पर सम्राट चौधरी ने CM को दी नसीहत, कहा- जो 16 भर हैं, वो हमें सीखाने चलते हैं