CM नीतीश ने किया PMCH के नए भवन का शिलान्यास, कहा- बिहारवासियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
पीएमसीएच के नए भवन का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
![CM नीतीश ने किया PMCH के नए भवन का शिलान्यास, कहा- बिहारवासियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर CM Nitish laid the foundation stone of new building of PMCH, said- Biharis will not have to go out for health services ANN CM नीतीश ने किया PMCH के नए भवन का शिलान्यास, कहा- बिहारवासियों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/16210057/Nitish-Kumar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच यानि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज नए भवन का शिलान्यास किया गया. इस मौक़े पर सीएम नीतीश कुमार पहुंचे जिन्होंने पीएमसीएच में बनने वाले 5462 बेड के अस्पताल का शिलान्यास और भूमि पूजन किया. सीएम ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि इस अस्पताल में वो अपने कॉलेज के दिनों में आते जाते थे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम पटना कॉलेज से पढ़े, मैंने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन मेरे मित्र मेडिकल में भी थे. यहां आना जाना था तो पटना मेडिकल कॉलेज से से पुराना रिश्ता है.
नीतीश ने कहा, मुझे खुशी है जब मेरे मित्र मंगल पांडे यहां स्वास्थ्य मंत्री बने तो सारी चीज़ों का आकलन कर के हमने इसकी प्लानिंग की. जब हमने प्लानिग की तब 5000 बेड के अस्पताल के बारे में हमें नहीं पता था. ये तो अभी 10000 बेड का भी है. इसे तीन फेज में बनाना है जिससे कोई स्वास्थ्य सेवा प्रभावित नहीं होगी. यहां डॉक्टरों के रहने, मेडिकल स्टाफ के रहने और छात्र छात्राओं के रहने का इंतज़ाम किया जा रहा है. इसे गंगा पुल और एलिवेटेड सड़कों से जोड़ा जा रहा है. अगर मेडिकल इमरजेंसी हुई तो हेलिकॉप्टर भी लाया जाएगा.
अस्पताल को सात साल के बजाय पांच में ही पूरा करें- CM
सीएम नीतीश कुमार ने कहा, मैं तो अनुरोध करूंगा इसे 7 साल नहीं 5 साल में पूरा करें. सरकार इसमें पूरी मदद करेगी. वैसे ही हम लेट हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के अस्पतालों के भी विकास को मंजूरी दे दिया है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए किसी को बाहर जाना ना पड़े. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर तरह का इलाज होगा. उनका इलाज कराने का इंतजाम किया जाएगा. इसके लिए लोगों को नियुक्त किया जाना है तो किया जाएगा. सभी लोग मिलकर एक कमिटी बनाएं और मॉनिटरिंग करते रहे. अन्य एक्सपर्ट की जरूरत पड़े तो वो भी उपलब्ध कराएंगे.
किसान आंदोलन बिहार का मुद्दा नहीं- नीतीश
किसानों के आंदोलन को लेकर सीएम ने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान निकाला जा सकता है. बातचीत से हल निकलेगा. मुझे पूरा भरोसा है कि किसानों की समस्या का निदान बातचीत से होगा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन बिहार का मुद्दा नहीं है. हम लोगों ने 2006 में बाजार समिति को खत्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें-
बजट सत्र से पहले हो जाएगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार ! इनका मंत्री बनना लगभग तय बिहार: RJD विधायक समेत 21 लोगों पर खनन विभाग ने दर्ज कराई FIR, जानें- क्या है पूरा मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)