नालंदा: जनसंवाद कार्यक्रम के तहत अपने गृह जिला नालंदा (Nalanda) का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को राजगीर (Rajgir) में तांगे की सवारी का लुत्फ उठाया. मुख्यमंत्री ने तांगे पर बैठकर रोड शो किया. इस दौरान वे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. इधर, अपने मुख्यमंत्री को एक झलक देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ देखी गई. लोग मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
तांगे से मुख्यमंत्री को है लगाव
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी राजगीर आते हैं तो वे तांगे की सवारी करना नहीं भूलते हैं. ये तांगे के प्रति उनका लगाव ही है कि उन्होंने घोड़ाकटोरा जाने वाले सभी पर्यटकों के लिए भी तांगे का ही इंतजाम कराया है. राजगीर घूमने आने वाले सैलानी तांगे की सवारी जरूर करते हैं.
बड़ा फैसला लेने से पहले यात्रा!
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने गृह जिला के दौरे पर हैं. निजी कार्यक्रम के तहत वे जिले के अलग-अलग जगहों पर पहुंच रहे हैं और वहां के लोगों और अपने पुराने साथियों से मुलाकात कर उनसे बात कर रहे हैं. साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुन रहे हैं. हालांकि, इस कार्यक्रम के पीछे उनकी मंशा क्या है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कोई भी बड़ा फैसला लेने से इस तरह का दौरा जरूर करते हैं.
यह भी पढ़ें -