पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आज पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. दोनों ने लगभग एक घंटे तक बातचीत की. इस दौरान सीएम नीतीश ने बिहार के विकास और आत्मनिर्भर बिहार बनाने की दिशा में उनसे चर्चा की. पीएम मोदी से मिलने के बाद सीएम नीतीश ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात पहले ही हो चुकी थी.
मिलना आवश्यक था इसलिए आया
मुलाक़त के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव के बाद कोरोना के कारण दिल्ली आने का मौका नहीं मिला था. अब समय मिला तो आया हूं, यहां आकर मिलन बहुत आवश्यक था. उन्होंने कहा कि मुलाकात अच्छी रही. सभी लोग बैठे, काफी देर तक बातचीत होती रही. पीएम मोदी सभी चीजों से परिचित हैं. अपनी तरफ से कोई बात बताने की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन मिलना आवश्यक था.
दोनों ने इन मुद्दों पर की बातचीत
उन्होंने कहा कि पर्यावरण, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नई टेक्नोलॉजी को लेकर हमने बातचीत की. कोई स्पेसिफिक चीज को लेकर बातचीत नहीं हुई है. चुनाव के समय ही आगे का रोड मैप तय हो गया था और जब सरकार बन गई तो आपस में बैठकर कैबिनेट का निर्णय लिया गया. बजट सत्र के बाद सभी योजनाओं का कार्यान्वयन भी शुरू हो जाएगा.
पॉजिटिव चीजों की चर्चा होती है कम
बिहार के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का विकास तो बहुत हो रहा है पर आजकल पॉजिटिव चीजों पर चर्चा कम होती है. कुछ लोग केवल अनाप-शनाप बयान देते हैं, वही सब चलता रहता है. बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. पहले और अब की स्थिति की तुलना कर लीजिए.
रोजगार के बढ़ने का किया दावा
उन्होंने कहा कि हमने जो भी घोषणा की है, वो हम पूरा करेंगे. रोजगार बढ़ेगा, सरकारी सेवा और गैर सरकारी सेवा हर जगह रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. लोगों को मौका मिलेगा और हमलोग उसी दृष्टिकोण से काम कर रहे हैं. विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये हमारी शुरू से मांग रही है, कोई नई बात नहीं है. इसके लिए कितने मूवमेंट किये और वो सारी बातें भी हुई हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में कोई जानकारी नहीं
सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार द्वारा विकास के लिए कार्य पहले से तय हैं और कई चीजों में केंद्र सरकार का सहयोग है. सड़क से लेकर इंस्टीच्यूशन के साथ ही कई अन्य चीजों में केंद्र का सहयोग रहा है. हमारी पहले ही बातचीत हो गई है. उसी हिसाब से काम हो रहा है. आज एक औपचारिक मुलाकात थी. अंत में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर कहा कि उस विषय की उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद अब राष्ट्रपति हैं. दिल्ली आया तो उनसे मुलाकात कर ली. हमारा रिश्ता अटल सरकार के समय से है.