CM नीतीश के विधायक ने सवारी गाड़ी पर AMBULANCE लिखवा कर उद्घाटन किया, पोल खुली तो हुए गायब
गोरौल प्रखंड में जेडीयू के विधायक सिद्धार्थ पटेल ने एक एंबुलेंस का उद्घाटन किया है. एक सवाड़ी गाड़ी पर आगे में एंबुलेंस लिखा गया है जिसमें ना तो स्ट्रेचर है और ना ही ऑक्सीजन आदि की सुविधा. अब इसका वीडियो वायरल हो गया है.
हाजीपुर: बिहार के बक्सर से कुछ दिनों पहले एक तस्वीर आई थी जहां पुरानी एंबुलेंस का दोबारा उद्घाटन कर दिया गया था. इसके कुछ ही दिनों के बाद सिवान में भी एंबुलेंस घोटाले को लेकर खबरें आईं. यह सब अभी ठंडा ही हुआ था कि अब हाजीपुर में एक एंबुलेंस के उद्घाटन का मामला तूल पकड़ रहा है.
एंबुलेंस में बैठने के लिए लगी है सीट
बीते गुरुवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दिख रहा है कि गोरौल प्रखंड में जेडीयू के विधायक सिद्धार्थ पटेल एक एंबुलेंस का उद्घाटन कर रहे हैं. एक सवाड़ी गाड़ी पर आगे में एंबुलेंस लिखा गया है. इसमें ना तो स्ट्रेचर है और ना ही ऑक्सीजन आदि की सुविधा. इसमें सवारियों को बैठाने के लिए सीट लगी हुई है. बावजूद हरी झंडी दिखाकर विधायक ने एंबुलेंस का उद्घाटन कर दिया.
सीएस ने मामले में झाड़ लिया पल्ला
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेडीयू के विधायक सिद्धार्थ पटेल की फजीहत हो रही है. सवारी गाड़ी को एंबुलेंस बनाकर उद्घाटन करने का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है. इस मामले में सिविल सर्जन ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि वायरल वीडियो को लेकर पड़ताल की गई है और विभाग को कोई एंबुलेंस नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें-
कैमूरः प्रेम-प्रसंग में लड़के के पिता को मारी गोली, लड़की पक्ष की ओर से की गई ताबड़तोड़ फायरिंग
बेतिया के दियारा इलाके में घुसा गंडक का पानी, हाजीपुर में बारिश से बढ़ी परेशानी; पलायन कर रहे लोग
चिराग का साथ देने के लिए आगे आया ‘खास’ दोस्त, रामविलास पासवान की चिट्ठी के बहाने किया ये दावा