पटना: मणिपुर में जेडीयू (JDU) के छह में से पांच विधायकों के बीजेपी (BJP) में शामिल होने पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को बीजेपी पर खूब बरसे. नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम लोग एनडीए में थे तब मणिपुर में बीजेपी ने हमारे एक भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया. जैसे ही अलग हुए हमारे विधायकों को तोड़ लिया. परसों रात में मणिपुर (Manipur) के जेडीयू विधायकों से बात हुई थी. सभी छह विधायक पटना आने वाले थे. उससे पहले ही हमारे पांच विधायकों को बीजेपी की ओर से तोड़ लिया गया. धन का प्रयोग हुआ है.


नीतीश कुमार ने कहा कि ये कौन सा स्वभाव है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं. जबरदस्ती दूसरी पार्टी के विधायकों को अपनी तरफ बीजेपी कर रही है. संविधान यह सब की अनुमति नहीं देता. इससे विरोधी पार्टियां खत्म नहीं होगी. सभी विपक्षी दलों को एकजुट हो जाना चाहिए 2024 लोकसभा चुनाव के लिए. बहुत अच्छा परिणाम आएगा. दो दिन बाद दिल्ली जा रहे हैं.






यह भी पढ़ें- Patna News: शिक्षक अभ्यर्थी को बेरहमी से मारने वाले 'लाठीबाज एडीएम' केके सिंह पाए गए दोषी, आ गई जांच रिपोर्ट


 


छह विधायक थे जेडीयू के पास


बता दें कि मणिपुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने इस साल मार्च में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. छह सीट पर जीत मिली. बीजेपी में शामिल होने वाले जदयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार है. एक विधायक ने जेडीयू का साथ नहीं छोड़ा है.


दिल्ली जा रहे हैं सीएम


सीएम नीतीश पांच सितंबर को दिल्ली जा रहे हैं. विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे. उसी मिशन के तहत दिल्ली जा रहे हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के सभी नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. वहीं जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज बैठक है. कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. नीतीश के पीएम पद की उम्मीदवारी पर फैसला हो सकता है. इसके ठीक बाद नीतीश दिल्ली यात्रा पर जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: BJP के खिलाफ CM नीतीश कुमार का 'दिल्ली मिशन', विपक्ष के नेताओं एकजुट करने का मास्टर प्लान!