पटना: बिहार में नई सरकार की गठन के लगभग तीन महीने बाद कल मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. बीजेपी और जेडीयू के कुल 17 मंत्रियों ने राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू इस कैबिनेट विस्तार से खुश नहीं हैं. इस बात को लेकर उन्होंने कल मंत्रिमंडल के विस्तार के पहले ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और प्रदेश नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे.


सीएम नीतीश ने कही ये बात


अब उनके बयान पर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का रिएक्शन आया है. फिलहाल दिल्ली में मौजूद सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसे कौन सी जिम्मेदारी सौंपनी वो उस पार्टी के नेता तय करते हैं. दूसरी पार्टी के नेता इस मुद्दे पर बात नहीं कर सकते. पार्टियों के व्यक्तिगत निर्णयों के अनुसार, कल शपथ ली गई थी. अगर कोई इसे पसंद नहीं करता है, तो यह उनकी निजी राय है.





बता दें कि बीजेपी नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कल मंत्रिमंडल के विस्तार पर सवाल उठात था. उन्होंने एबीपी से बातचीत के दौरान कहा था कि इस मंत्रिमंडल में शुरू से कमी नजर आ रही है. पिछली बार मंत्रिमंडल में पिछड़ी जाति के दो नेता डिप्टी सीएम बनाये गए, जबकि 50 प्रतिशत से अधिक अपर कास्ट के लोग जीत कर आए हैं. बीजेपी ने उनमें से किसी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया. दो-चार बार से जीतने वाले नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाया गया.


डिप्टी सीएम रेणु देवी पर साधा निशाना


उन्होंने कहा था कि अनुभवहीन नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. सुशील मोदी बहुत ही अनुभवी व्यक्ति हैं. लेकिन उन्हें हटा दिया गया और ऐसी महिला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया जो स्पीकर का नाम भी सही नहीं जानती हैं. वो स्पीकर को विजय प्रसाद श्रीवास्तव बता रही थीं. जिस उपमुख्यमंत्री को अपने पार्टी से चुने गए स्पीकर का नाम नहीं पता तो सोचिए वो किस प्रकार काम करेगी.


अपर कास्ट के नेताओं की कदर नहीं

एबीपी न्यूज से बात करते हुए ज्ञानू ने कहा था कि सभी नौसिखिए नेता को मंत्री बना दिया गया है. सारे के सारे अनुभवहीन हैं. जिनपर दाग हैं, कई केस दर्ज हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. बीजेपी को अपर कास्ट ने खड़ा किया, अपना वोट दिया और उन्हीं की वैल्यू नहीं है.


बीजेपी को बना दिया यादव और बनिया की पार्टी


ज्ञानू ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी ने पिठ्ठू लोगों को मंत्री बनाया है. ये नरेंद्र मोदी और अमित शाह के सोच के विपरीत बिचौलियों की तरह लोगों को गलत रूप से कन्विंस कर मंत्रिमंडल विस्तार करवा रहे हैं. इन लोगों ने बीजेपी को यादव और बनियों की पार्टी बना दी है. जबकि एक भी यादव ने एनडीए को वोट नहीं दिया. बनिया समाज के लोगों ने कुछ वोट दिए हैं.


यह भी पढ़ें - 


मंत्री जी की नाराजगी के बाद बुके लेकर मंत्रालय पहुंचीं प्रधान सचिव, सूचना नहीं देने पर दो को किया निलंबित

किसान आंदोलन के बीच कृषि कानून को लेकर JDU का दांव, बिहार के लिए की ये बड़ी मांग