अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे विपक्ष को CM नीतीश ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?
सीएम नीतीश ने कहा कि कल सत्तापक्ष के सभी सदस्य सदन में शांति से बैठे रहे और विपक्षी सदस्य सदन में क्या-क्या बोलते रहे. जो जुलूस निकाल रहे थे, वे पत्थर फेंक रहे थे. वे लोग बताएं कि किस-किस तरह की हरकतें उनलोगों ने की है.
![अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे विपक्ष को CM नीतीश ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा? CM Nitish replied to the opposition demanding action on the officials, know what he said? Ann अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे विपक्ष को CM नीतीश ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/25022628/images-2020-12-25T170618.235_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र बुधवार को सम्पन्न हुआ. विधान परिषद की कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से मुखतीब हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग पर जवाब देते हुए कहा, " कौन सी कार्रवाई, कौन सा दोषी अधिकारी? पहले वे बताएं कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर का क्यों घेराव किया और अध्यक्ष के आसन का अनादर क्यों किया? विधानसभा के अंदर क्या किया?"
हमने आज तक नहीं देखा था ऐसा दृश्य
उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के सभी सदस्य सदन में शांति से बैठे रहे और विपक्षी सदस्य सदन में क्या-क्या बोलते रहे. जो जुलूस निकाल रहे थे, वे पत्थर फेंक रहे थे. वे लोग बताएं कि किस-किस तरह की हरकतें उनलोगों ने की है. मुख्यमंत्री ने कहा, " सदन की कार्यवाही में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, चाहे वह सत्तापक्ष के हों या विपक्ष के. 1985 से मैं जनसेवा कर रहा हूँ, लेकिन आज तक हमने ऐसा दृश्य नहीं देखा था."
सीएम नीतीश ने कहा, " मैं इतना जरूर आग्रह करूंगा कि विधानसभा हो, विधान परिषद हो ये सबकी जिम्मेवारी है कि सदन के सुचारू संचालन में सहयोग करें. अपनी भूमिका का सबको निवर्हन करना चाहिए और जो कुछ भी अपना विचार है, उसे प्रकट करना चाहिए. सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने देना चाहिए. सत्तापक्ष के विधायकगण नियमों के अनुसार काम करना चाहते थे. पुलिसकर्मियों के साथ भी विपक्षी सदस्यों ने दुव्र्यवहार किया."
खुद पर लग रहे आरोपों को बताया गलत
वहीं, उनपर विपक्ष के विधायकों को पिटवाने का लग रहे आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा कैंपस सीधे विधानसभा अध्यक्ष के नियंत्रण में है. यहां सरकार का या मुख्यमंत्री का या किसी अन्य का नियंत्रण नहीं है. विपक्षी सदस्यों ने जिस प्रकार का दृश्य यहां पैदा किया उसे नियंत्रित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को जो उचित लगा, उन्होंने कार्रवाई की.सीएम नीतीश ने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए उन्हें जिसकी जरूरत पड़ी, उनको बुलाया गया. इसके अलावा काई चारा नहीं था. जिस तरह का व्यवहार विपक्षी सदस्यों ने सदन के अंदर किया ये आज तक कभी नहीं किया गया. इस पर उन्हें जो कुछ भी कहना है, स्पीकर के सामने एक्सप्लेन करें. स्पीकर को यह निर्णय लेना है कि इस तरह के व्यवहार करने वालों पर वे क्या कार्रवाई करते हैं. विधानसभा की कार्यवाही के सुचारू संचालन का उन्हें अधिकार है.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार के बचाव में उतरे कुशवाहा, तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- जुबान पर लगाम रखो, वरना... विपक्ष के हंगामे पर भड़के नीतीश कुमार, कहा- जनता ने रिजेक्ट किया है, वही जवाब देगीट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)