पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने शनिवार को बिहार के अस्पतालों में डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ के खाली पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वॉक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम से हर जिले में आवश्यकतानुसार डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ के खाली पदों पर नियुक्ति की जाए.


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि डॉक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी.


बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. 


गौरतलब है कि सूबे में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच शनिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने इमोशनल ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जनता से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही उनसे सरकार का सहयोग करने की गुहार भी लगाई है. 


 






मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आए अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं. इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है. इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है. कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखें, डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें."


यह भी पढ़ें -


कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच CM नीतीश कुमार ने किया इमोशनल ट्वीट, जनता से की ये अपील


कोरोना मरीजों की स्थिति देख भड़के पप्पू यादव, कहा- नेताओं के खिलाफ होना चाहिए 'नरसंहार' का मुकदमा