पटना: राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव बीच राज्यपाल फागू चौहान ने 16 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. राज्यपाल की अध्यक्षता में होने वाली इस वर्चुअल बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं से उपस्थित रहने की अपील की गई है. इधर, सर्वदलीय बैठक से पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मीटिंग में आला अधिकारी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे.
विचार विमर्श कर लिया जाएगा उपयोगी फैसला
बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से उत्पन्न स्थिति के बारे में बैठक में चर्चा की और उससे संबंधित जानकारी ली गई. कल सर्वदलीय बैठक होना है. राज्यपाल ने मौजूदा स्थिति को लेकर बैठक बुलाई है. उसमें सभी दलों के नेताओं से विचार विमर्श किया जाएगा और बिहार के लिए जो उपयोगी होगा, वो फैसला लिया जाएगा. सभी लोगों को बता भी दिया जाएगा.
18 अप्रैल को भी होगी बैठक
उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक के बाद 18 अप्रैल को जिलास्तर के अधिकारियों के साथ एक बैठक होगी और आगे जो फैसला लेना है, वो लिया जाएगा. कल बैठक में जो बात निकल कर आएगी, उसे ध्यान में रखकर उसके अगले दिन बैठक करके जो जरूरी होगा, वो फैसला किया जाएगा. कोरोना रोजाना बढ़ रहा है, सभी को इस बात की जानकारी है. लॉकडाउन लगेगी या नहीं कल चर्चा होने के बाद ही इसपर कुछ कहा जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भयावह रूप लेना शुरू कर दिया. कोरोना के कहर से बच्चे-बूढ़े सभी दहशत में हैं. रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्थिति को देखते हुए सरकार ने बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें -
लॉकडाउन के डर से कोरोना काल में बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूर, वापस जाने के सवाल पर कही ये बात
प्रवासी मजदूरों को स्किल के हिसाब से बिहार सरकार देगी 10 लाख तक का लोन, मिलेगी प्रोत्साहन राशि