पटना: बिहार में लागू शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) में संशोधन की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी नेता का बड़ा बयान सामने आया है. सीवान के बड़हरिया विधानसभा से जेडीयू (JDU) के विधायक रहे श्यामबहादुर सिंह (Shyambahadur Singh) ने मंगलवार को कहा कि वे ठंड कम होने पर जिले के गांधी मैदान पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे. इस दौरान वे लोगों को जी भर कर दारू पिलाएंगे. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधायक ने कहा कि अगर शराबबंदी का यही हाल रहा तो वे सीएम नीतीश को छोड़कर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का साथ देंगे.
अब तेजस्वी को सपोर्ट करेंगे श्यामबहादुर
सीवान जिला परिषद में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी में संशोधन करें, तो ठीक है. नहीं तो अब जो भी उन्हें वोट देगा वो बेवकूफ है. अब हम भी तेजस्वी यादव का सपोर्ट करने जा रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार के वोट घट गए हैं. ये बोलते हुए उन्होंने ऐसी बात कही जिसे एबीपी लिख नहीं सकता है.
सीवान में होगा पियक्कड़ सम्मेलन
उन्होंने सीएम नीतीश को चेतावनी देते हुए कहा, " मुख्यमंत्री कोर्ट से भी ऊपर हैं क्या? जब सब लोग कह रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि कानून ढील करो, तो सरकार को बात मान लेनी चाहिए. फिर भी बिहार सरकार ने अगर बात नहीं मानी तो इसके बाद उनको बुझा जाएगा." वहीं, उन्होंने कहा, " ठंड खत्म होने के बाद हम गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन करने जा रहे हैं. इसमें देखा जाएगा कि पीने वाले कितने लोग हैं और ना ही पीने वाले कितने लोग. सभी लोगों को बुलाया जाएगा. जो लोग कहेंगे उन्हें पिलाया जाएगा." अंत में उन्होंने कहा, " नीतीश कुमार हमरा क्या कर लेंगे? अब तो मुझे चुनाव भी नहीं लड़ना है. "
यह भी पढ़ें -