Ramnavmi 2022: महावीर के 'घर' की साफ-सफाई करने पहुंचे CM नीतीश के मंत्री, खुद झाड़ू लगा कर लोगों से की ये अपील
मंत्री ने कहा, " साफ-सफाई सबसे बड़ी पूजा है. पूजा के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है. ऐसे में रामनवमी के अवसर पर हमने पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है."
![Ramnavmi 2022: महावीर के 'घर' की साफ-सफाई करने पहुंचे CM नीतीश के मंत्री, खुद झाड़ू लगा कर लोगों से की ये अपील CM Nitish's minister reached Mahavir temple before Ramnavmi, this appeal to people by sweeping himself Ramnavmi 2022: महावीर के 'घर' की साफ-सफाई करने पहुंचे CM नीतीश के मंत्री, खुद झाड़ू लगा कर लोगों से की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/09/49157618fe4f6d167a9fe0fc1ba350b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: रामनवमी को लेकर बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में तैयारियां जोरों पर है. मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही चौक-चौराहों पर भी सजावट की गई है. सड़कों और मंदिरों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी क्रम में रामनवमी से एक दिन पहले शनिवार को नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) के मंत्री सह बीजेपी नेता (BJP) नितिन नवीन (Nitin Navin) पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर प्रांगण और आसपास की सड़कों पर खुद से झाड़ू लगाई.
जनता से स्वच्छता बनााए रखने की अपील की
बता दें कि अपने सहयोगियों के साथ महावीर मंदिर पहुंचे मंत्री ने पहले झाड़ू लगाई और फिर से पानी से सड़क को धोकर साफ किया. सफाई करने के बाद मंत्री ने कहा कि रामनवमी हम लोगों का पवित्र त्यौहार है. ऐसे में इस अवसर पर हमने पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है. हमें उम्मीद है कि जो भी श्रद्धालु पूजा करने आएंगे, वह स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे.
अजब-गजब: जेसीबी और ट्रक लेकर आए चोर ले भागे 60 फीट लंबा पुल! रोहतास की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप
मंत्री ने कहा, " साफ-सफाई ही सबसे बड़ी पूजा है. पूजा के साथ-साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है." उन्होंने कहा कि तीन सालों बाद इस बार रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. उम्मीद है इस बार की झांकियों में ज्यादा भीड़ होगी." बता दें कि रामनवमी के अवसर पर किसी प्रकार का कोई हंगामा न हो इस बाबत प्रशासन अलर्ट है. शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है.
उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर
बीते दिनों अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया था कि पर्व के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. लाउड स्पीकर रात के 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नहीं बजेंगे. साथ ही अफवाह फैलाने वाले, शांति भंग करने वाले तथा सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. दोषी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार के इस गांव में एक-एक कर छह लड़कियों ने खा लिया जहर, वजह जानकर आप भी बोल उठेंगे- हे भगवान!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)