घंटों आग में घिरे रहे CM नीतीश के मंत्री, बाल-बाल बची जान, पहाड़ों के बीच मोबाइल नेटवर्क भी नहीं कर रहा था काम
मंत्री जमा खान ने एबीपी न्यूज को बताया कि इस तरह का हादसा उनके जीवन में पहले कभी नहीं हुआ था. उन्हें लग रहा था कि वो आज ही जलकर मर जाएंगे. भगवान की कृपा और जनता का आशीर्वाद था कि सबकी जान बच गयी और सभी सुरक्षित बाहर आ पाए.
कैमूर: बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे जेडीयू नेता जमा खान बुधवार को चार घंटे तक जंगलों में आग के बीच फंसे रहे. पहाड़ी इलाक होने की वजह से उनकी या उनके एस्कॉर्ट पार्टी के जवानों की मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था. ऐसे में मंत्री जी की मदद के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिस वजह से उन्हें घंटों आग बुझने और हवा की गति धीमी होने का इंतजार करना पड़ा. इधर, चार घंटे के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इसके बाद मंत्री अपने गंतव्य की ओर बढ़े.
तेज हवा की वजह से फैल गई आग
मिली जानकारी अनुसार मंत्री जमा खान बुधवार को अपने गृह जिला कैमूर पहुंचे थे, जहां उन्हें अधौरा प्रखण्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था. ऐस में वो दल-बल के साथ अधौरा प्रखंड के लिए रवाना हुए. लेकिन रास्ते में अधौरा के जंगलों में भीषण आग लग गई. तेज हवा की वजह से आग चारों तरफ फैल गई. इस वजह से मंत्री घंटों वहां फंसे रहे.
जमा खान ने कही ये बात
इस संबंध में मंत्री जमा खान ने एबीपी न्यूज को बताया कि इस तरह का हादसा उनके जीवन में पहले कभी नहीं हुआ था. उन्हें लग रहा था कि वो आज ही जलकर मर जाएंगे. भगवान की कृपा और जनता का आशीर्वाद था कि सबकी जान बच गयी और सभी सुरक्षित बाहर आ पाए.
उन्होंने बताया कि जिस जगह वे फंसे थे, वहां मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था. हवा इतनी तेज थी कि आग तेजी से फैल रही थी. कहीं भागकर कर जाना संभव नहीं था. ऊपर वाले की असीम कृपा थी कि हमारी जान बच गई. हम सभी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अधौरा पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें -