पटना: उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर फटने से आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. स्थिति भयावह होता देख उत्तराखंड सरकार ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है. इधर, बाढ़ के बाद गढ़वाल इलाके के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है, साथ ही किसी भी मुश्किल परिस्थिति में फंसे होने पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगने की अपील की है. इस बाबत हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है.


सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कही ये बात


इधर, उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे पर CM नीतीश ने ट्वीट कर चिंता जताई है और आपदा की इस घड़ी में पूरे बिहार के उत्तराखंड के लोगों के साथ होने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों और राहत और बचाव कार्यों में लगे लोगों के लिए प्रार्थना. इस आपदा में पूरा बिहार उत्तराखंड के लोगों के साथ है. हमारे अधिकारी उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के सम्पर्क में हैं.






सीएम नीतीश ने बुलाई बैठक


वहीं, उन्होंने इस बाबत आपदा प्रबंधन के अधिकारियों की हाई लेवल बैठक बुलाई है. विधानसभा शताब्दी समारोह से लौटने के दौरान जब उनसे उत्तराखंड आपदा के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वहां जो भी घटना हुई है उसके बाद हमारे अधिकारी वहां के अधिकारी के संपर्क में हैं.


उन्होंने कहा कि यह गंगा नदी से सबंधित मामला है तो इसका असर हमलोगों पर भी पड़ सकता है. ऐसे में यहां भी सभी को अलर्ट रहने की आवश्यकता होगी. कार्यक्रम के दौरान ही मुझे इस बात की सूचना मिली है. फिलहाल मैं जा रहा, अधिकारियों से बातचीत कर फिर जानकारी दी जाएगी.


यह भी पढ़ें -


बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के दौरान मचा हंगामा, जानें- क्या है वजह?

मोतिहारी ऑडियो वायरल मामले में बोले तेजस्वी- CM नीतीश बन गए हैं नाकामयाबियों के सिकंदर