पटना: बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर हो रही किरकिरी के बीच मंगलवार को सीएम नीतीश का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम नीतीश ने प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिया है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आए. कार्रवाई में लापरवाही और देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस


बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में डीजीपी एसके सिंघल से रूपेश कुमार सिंह हत्याकाण्ड मामले में की जा रही कार्रवाई और जांच के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रूपेश कुमार सिंह हत्याकाण्ड मामले का उद्भेदन कर दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.


शिथिलता नहीं की जायेगी बर्दाश्त


उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य अन्य जिलों भी इस तरह के लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आए. सरकार हत्याकाण्ड के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और गंभीर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.


गौरतलब है कि सीएम नीतीश खद रूपेश हत्याकांड को मोनिटर कर रहे हैं. मामले को लेकर वो लगातार डीजीपी के संपर्क में हैं और एक-एक बात की जानकारी ले रहे हैं. इधर, मंगलवार को डीजीपी एसके सिंघल ने दावा करते हुए कहा है कि रूपेश हत्याकांड में पुलिस जांच अंतिम दौर में पहुंच गई है.


सिंघल ने कहा कि रूपेश हत्या की जांच कई कोणों से की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला एयरपोर्ट पार्किंग ठेका विवाद से जुड़ा लग रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक रूपेश की हत्या भाड़े के कॉन्ट्रैक्ट शूटरों से करवाई गई है. सूत्रों के मुताबिक, रूपेश के परिजन ठेकेदारी व्यसाय से भी जुड़े हुए हैं.


यह भी पढ़ें - 


'तांडव' विवाद पर बोले आरसीपी सिंह- किसी के पास किसी को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं

तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर हमला, कहा- बिहार पुलिस बकरा खोज रही है?