पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सात निश्चय-2 के कार्यान्वयन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नए बजट में सात निश्चय-2 के योजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा. वहीं, योजनाओं पर इसी वर्ष काम भी शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना के तहत हर जगह का पूरा सर्वेक्षण कर एक-एक चीज के लिए काम शुरू होगा. वहीं, सात निश्चय-1 का जो काम बचा हुआ है, वो भी पूरा होगा. इसके अलावा जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जो योजना बनी है, उन सभी पर काम चल रहा है.


बिहार का विकास करने वाला बजट होगा पेश


जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार बिहार को बढ़ाने वाला बजट पेश होगा. इस संबंध में अभी कुछ स्पेसिफिक कहा नहीं जा सकता क्योंकि ये अधिकार विधानमंडल का है और वहीं ये सारी बातें बताई जाती हैं. लेकिन बिहार का विकास करने वाला बजट पेश होगा इसमें कोई संदेह नहीं है.


बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बारे में उन्होंने कहा कि सत्र के तिथि की घोषणा हो चुकी है, तैयारी चल रही है. सबकुछ समय पर होगा. इस साल एक सप्लीमेंट्री बजट भी आता है, तो वो भी आएगा.


आरजेडी सुप्रीमो के स्वास्थ्य के प्रति व्यक्त की चिंता


इस दौरान उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत को लेकर भी चिंता व्यक्ति की. उन्होंने कहा कि लालू यादव जल्द ठीक हो जाएं, यही उनकी कामना है. सीएम नीतीश ने बताया कि पहले भी वे लालू यादव की देखरेख करने वाले को कॉल करते थे और उनकी तबीयत की जानकारी लेते थे. लेकिन बाद में जब उनपर आरोप लगने लगे तो उन्होंने ऐसा करना छोड़ दिया.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: अज्ञात लोगों ने की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की जमकर पिटाई, गंभीर हालात में पटना रेफर


Weather Update: बिहार में फिलहाल नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, कोहरे के चलते 27 जनवरी तक यलो अलर्ट