Liquor Ban in Bihar: बिहार में साल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) लागू है, इसके बाद भी बिहार में शराब की बिक्री जारी है. ऐसे में इस पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं. कुछ दिनों पहले नीतीश सरकार ने आदेश दिया था कि ड्रोन के जरिए से शराब की बिक्री और शराब बनाने वाले पर नजर रखी जाए. इस बाबत बिहार के सभी थानों में ड्रोन कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है.


हाई टेक हेलीकॉप्टर से निगरानी


अब नीतीश सरकार शराब खोजने के लिए हाई टेक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही है. ये हेलीकॉप्टर गंगा के किनारे दियारा इलाके में शराब बनाने वालों को डिटेक्ट करेगा, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अब तो हद कर दी है. शराबबंदी के नाम पर वे और कितना ड्रामा करेंगे ये समझ नहीं आता. 


Bihar Liquor Ban: नशे में धुत JDU नेता बिना कपड़ों के कर रहा था डांस, Video Viral होने पर पुलिस ने किया अरेस्ट


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, " सीएम नीतीश जनता की गाढ़ी कमाई अपनी जिद में खर्च कर रहे हैं. उन्हें अपनी जिद पूरी करने का नशा हो गया है." वहीं, इस मामले पर कांग्रेस (Congress) विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) ने कहा, " मुख्यमंत्री समाज सुधार यात्रा कर रहे हैं. लोगों को शराब नहीं पीने की नसीहत दे रहे हैं. फिर खजाने को क्यों खाली करा रहे हैं. बिहार में शराबबंदी कभी हुई ही नहीं है और ना आगे होगी. हां शराबबंदी के नाम पर मुख्यमंत्री खजाने को जरूर खाली कर देंगे.


बिहार की जनता पर दें ध्यान


इधर, लोजपा (रामविलास) प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा, " शराबबंदी के नाम पर मुख्यमंत्री आए दिन जनता के पैसे को लुटाने का उपाय खोजते हैं. इनका पुलिस तंत्र कमजोर हो गया है. अब पुलिस शराब खोजने के बहाने हेलीकॉप्टर पर घूमेगी. लेकिन बिहार में शराबबंदी कभी लागू नहीं होगी. मुख्यमंत्री अपनी जिद को छोड़ें और बिहार की जनता पर ध्यान दें."


यह भी पढ़ें -


पति के खून से पत्नी ने प्रेमी के नए साल को किया था 'रंगीन', पूर्णिया की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप


बेटे को हॉस्टल भेजना चाहती थी मां, प्लानिंग जानकर बच्चे ने किया कुछ ऐसा कि अब हर तरफ हो रही चर्चा