पटना: सोन नदी में बालू के अवैध खनन का एबीपी बिहार द्वारा खुलासा किया गया है. एबीपी बिहार ने अवैध खनन की ड्रोन के जरिए वीडियो कैद की और फिर दिखाया कि किसी तरह बालू माफिया रोजाना सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. इस खुलासे के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इस मामले में आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बालू का अवैध खनन हो रहा है और जो बालू माफिया सरकार पर हावी हैं, उसका एबीपी बिहार ने खुलासा किया है.
सत्ता संरक्षित हैं बालू माफिया
मृत्युंजय तिवारी ने चैनल को धन्यवाद देते हुए कहा कि चैनल ने जो तस्वीर दिखाई है, उसके बाद सरकार में थोड़ी सी भी लोक लाज होगी तो वो जवाब देगी. राज्य में बालू माफियाओं का बालू पर कब्जा हो चुका है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. एबीपी द्वारा जो तस्वीर ली गई है, इससे पता चलता है कि किस तरह से अवैध खनन हो रहा है. हम लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सत्ता के संरक्षण में बालू खनन हो रहा है.
Samaaj Sudhar Abhiyan: समाज को 'सुधारने' फिर एक बार निकलेंगे नीतीश कुमार, कार्यक्रम के नए डेट जारी
बिहार में माफियाओं का राज
वहीं, लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि इस तस्वीर से समझा जा सकता है कि प्रदेश में बालू माफियाओं का कितना बोलबाला है और सरकार कितनी मजबूर है. बिहार में माफिया का राज सरकार के समानांतर चल रहा है. एक तरफ सरकार ने हाल ही में बालू की बंदोबस्ती की है. वहीं, दूसरी ओर अवैध बालू का खनन भी लगातार जारी है. ऐसे में समझा जा सकता है कि सरकार द्वारा संरक्षित माफिया का राज्य में राज चल रहा है, जो पुलिस प्रशासन के बूते के बाहर की चीज हैं. उन्होंने कहा कि कई प्रशासनिक अधिकारी इसमें नप गए, बावजूद माफियाओं का बोलबाला जारी है.
यह भी पढ़ें -