CM नीतीश ने समाजवाद का पढ़ाया पाठ, इशारों में लालू पर साधा निशाना, कहा- परिवारवाद ज्यादा दिन नहीं चलता
सीएम नीतीश ने नसीहत देते हुए कहा, " आप अगर राजनीतिक पार्टी चलाते हैं तो आपके साथ जिनकी सक्रियता है, उन लोगों के बीच से राजनीतिक पदों पर चयन होना चाहिये न कि परिवार से चयन होना चाहिए."
पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीते दिनों समाजवाद और समाजवादियों की चर्चा करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ की थी. अब सीएम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. सोमवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये उनकी कृपा है कि उन्होंने ये बात कही. आप सब जानते हैं कि हम सब लोग लोहिया के ही शिष्य हैं. ये बात सही है कि समाजवाद का निर्माण उन्होंने किया, समाज को चलाया. हम लोग कोई परिवारवाद नहीं करते हैं. हम हमेशा से यही कहते हैं कि पूरा बिहार एक परिवार है.
बिना नाम लिए लालू पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अपने घर के परिवार को ही परिवार कहते हैं और उसी परिवारवाद में रहते हैं, जहां समाजवाद खत्म हो जाता है. समाजवाद बड़ी बुनियादी चीज है. समाजवाद के मामले में सभी लोग एक परिवार हैं. हम लोग छात्र जीवन से ही राजनीति में हैं. उसी समय से समाजवाद से प्रभावित हैं. जो पहले से होता रहा है और आजकल जो हो रहा है, इसको देखते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही है.
विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर की गई टिप्पणी के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, ये सब बेकार की बात है. प्रधानमंत्री ने जो कहा है, वो बहुत एक्यूरेट कहा है. पार्टी में और जो लोग हैं, अगर उनको प्रतिष्ठा नहीं दे रहे हैं, केवल परिवार को प्रतिष्ठा दीजियेगा तो इसका मतलब आपको समाजवाद से मतलब नहीं है, बल्कि परिवारवाद से मतलब है.
राजनीति में परिवारवाद का अर्थ नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा, " राजनीति में किसी ने अपनी पत्नी, बेटे को आगे बढ़ा दिया तो क्या यही समाजवाद है? आपने मेहनत किया है, आप तक ठीक है. उसके बाद परिवार में से किसी को राजनीति में आगे बढ़ा दिया तो इसका कोई अर्थ नहीं है. यही बात प्रधानमंत्री बार-बार बोल रहे हैं. जो लोग राजनीति में अपने परिवार पर ही केंद्रित रहेंगे, ऐसा ज्यादा दिन नहीं चलेगा. एक समय आयेगा कि उनका कोई भविष्य नहीं रहेगा, ये अच्छी तरह से जान लें और ये कई जगहों पर शुरू भी हो गया है."
सीएम नीतीश ने नसीहत देते हुए कहा, " आप अगर राजनीतिक पार्टी चलाते हैं तो आपके साथ जिनकी सक्रियता है, उन लोगों के बीच से राजनीतिक पदों पर चयन होना चाहिये न कि परिवार से चयन होना चाहिए. जिनको कोई अनुभव नहीं है, जिनको कोई जानकारी नहीं है, आप सीधे उनको किसी पद पर रख देते हैं. ये सही नहीं है."
यह भी पढ़ें -