पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, प्रिंसिपल सेक्रेटरी चंचल कुमार आदि ने भी टीका लिया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मौके पर मौजूद थे.
इधर, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया भर में यह स्थिति उत्पन्न हुई है. बिहार राज्य में जिस तरह धीरे-धीरे कोरोना बढ़ रहा है, उसको देखते हुए एक-एक चीज पर नजर है. इसका उपाय है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो सके. आरटीपीसीआर टेस्ट पर फोकस है. टीकाकरण भी जोरशोर से होता रहेगा ताकि कोरोना का असर कम से कम लोगों पर हो.
हर चीज को देखते हुए केंद्र से हो रही बात
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि खास बात यह है कि कोरोना हर जगह फैल रहा है. अभी हर राज्य के लोगों का एक राज्य से दूसरे राज्यों में आना-जाना लगा है. हेल्थ डिपार्टमेंट से एक-एक चीज की जानकारी ली जा रही है. जो भी जरूरत होगी उसके लिए केंद्र सरकार के स्तर से भी बात हो रही है. अभी लोगों को सचेत रहना चाहिए. मास्क लगाना चाहिए. धीरे-धीरे अब इसका असर दिख रहा.
आपदा प्रबंधन से भी लगातार हो रही बात
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. हॉस्पिटल में भी बेड बढ़ाने पर चर्चा की जा रहा है. सबसे जो अहम बात है, वह टेस्ट है ताकी जो लोग पॉजिटिव हैं, वह सामने आ सकें. आपदा प्रबंधन के लोगों को भी इस काम में लगाया गया है. हमलोगों ने राज्यपाल से भी अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राज्यपाल के स्तर पर सभी दलों की बैठक कर बातचीत की जाए. इसपर राज्यपाल ने हामी भी भरी और 17 तारीख को सभी दलों की मीटिंग करने पर सहमति बनाई गई है.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया 'निकम्मा', कहा- कोरोना के नाम पर हजारों करोड़ की लूट हुई