पटनाः बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) के बीच सोमवार को खूब बहस हुई. सीएम नीतीश स्पीकर पर ही भड़क गए तो वहीं विजय सिन्हा अपनी बात समझाने में लगे रहे. दोनों के बीच इस पूरी कहासुनी को लेकर सूबे की राजनीति में तूफान बरपा है. कोई लोकतंत्र की बात कर रहा है तो कोई संविधान की, आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस चीज से यह मामला जुड़ा है जिसको लेकर पूरा विवाद खड़ा हुआ.  


लखीसराय और सरस्वती पूजा से जुड़ा है मामला
फरवरी महीने में सरस्वती पूजा के दौरान लखीसराय में कई जगहों पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरान बार बालाओं का डांस हुआ था. हाथ में हथियार दिए लोग बार बालाओं पर नोट उड़ा रहे थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने दो ऐसे लोगों को हिरासत में लिया जो सिर्फ बार बालाओं का डांस देखने गए थे. इन दोनों को जबरदस्ती जुर्म कबूलने के लिए मजबूर किया गया. हथियार लहरा रहे लोगों को नहीं पकड़ा गया. 


यह भी पढ़ें- Bihar Land News: बेची हुई जमीन भी ले ली जाएगी वापस, राम सूरत राय ने कर दिया एलान, बिना देर किए जान लें पूरा मामला


पूरे मामले की शिकायत लेकर स्थानीय लोग विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के पास पहुंचे थे. वह स्थानीय विधायक भी हैं. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद विजय सिन्हा ने पुलिसवालों को फटकार लगायी थी. विधानसभा में भी यह मामला उठा था. विधानसभा के बजट सत्र में इस मामले तीन बार हंगामा हो चुका है.


संजय सरावगी ने उठाया था मामला
इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को बजट सत्र के 11वें दिन बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने लखीसराय मामले को उठाया था. इसी के बाद पूरा बवाल शुरू हुआ. नीतीश कुमार ने कहा कि लखीसराय के मामले में विशेषाधिकार समिति की जो रिपोर्ट आएगी उस पर हम जरूर विचार करेंगे. अगर किसी को भी लग रहा है कि भ्रम की स्थिति है तो हम बातचीत करेंगे. संविधान से सिस्टम चलता है.


नीतीश ने स्पीकर से कहा कि आप संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. इस तरह से विधानसभा की कार्यवाही नहीं चलती है. एक ही विषय को हर दिन उठाया जा रहा है. यह बिल्कुल गलत है. हम यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे. कोई भी अपराध/क्राइम का रिपोर्ट सदन में नहीं बल्कि कोर्ट में जाता है. क्या यह सब बताने की जरूरत है? यह भी क्या यहां के लोगों को नहीं पता है?


स्पीकर ने कहा- जवाब नहीं दे पाता हूं
मुख्यमंत्री की बात सुन विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा चुप नहीं बैठे और उन्होंने कहा कि लखीसराय मामले में पुलिस खानापूर्ति कर रही है. ठीक से जांच नहीं कर रही है. वह मेरा क्षेत्र है. वहां मैं जाता हूं तो लोग पूछते हैं कि आप इतने बड़े पद पर बैठे तब भी घटना में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है. जनता को जवाब देना मुश्किल हो जाता है. लखीसराय मामले में जनता मुझसे पूछती है कि थाना प्रभारी और डीएसपी क्यों नहीं सुन रहे आपकी. सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं. मैं भी जनप्रतिनिधि हूं. इस मामले में स्थानीय लोगों को मैं जवाब नहीं दे पा रहा हूं. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: 12 से 14 साल वालों को कल से लगेगी कोविड वैक्सीन, बिहार में क्या है तैयारी? जानें कितने लाख बच्चे लिस्ट में हैं