पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना स्थित पीएमसीएच के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. 5462 बेड वाले नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मौजूद रहने की संभावना है. खास बात ये है कि इसे लेकर बिहार सरकार ने बड़ा दावा किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि पीएमसीएच का नया भवन बनने के बाद ये देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा.
स्टाफ क्वार्टर और हॉस्टल बनाने की भी योजना
बिहार सरकार इस नए भवन के निर्माण पर 5,440 करोड रुपए खर्च करेगी. पीएमसीएच के नए कैंपस में अस्पताल के फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए आवास की भी सुविधा होगी. इनके लिए 644 घर बनाए जाएंगे जबकि यहां पढ़ने वाले मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए 1626 बेडेड होस्टल भी बनेगा. 550 नर्सों के लिए छात्रावास के साथ-साथ 360 स्टूडियो अपार्टमेंट भी बनाए जाएंगे.
ऑडिटोरियम और हेलीपैड की सुविधा
हॉस्पिटल को बेहतरीन और सुविधा पूर्ण बनाने का खास ख्याल रखा गया है. इसी वजह से 715 बेड का धर्मशाला और 1,500 सीट वाला ऑडिटोरियम भी नए प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. भवन के पास पार्किंग की कुल क्षमता 3,334 वाहनों की होगी. यह पूरा स्ट्रक्चर भूकंप रोधी होगा. पीएमसीएच के नए भवन का एरिया 78 लाख वर्गफीट होगा. इसके ऊपर एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा. अस्पताल में 487 बेड की इमरजेंसी यूनिट के साथ-साथ ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें -
पप्पू यादव ने रूपेश हत्याकांड के आरोपी रितुराज के परिजनों से की मुलाकात, कही ये बात
बिहार: दीवार तोड़ती हुई घर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, महीला की मौत, एक घायल