पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए ने 125 लाकर जीत हासिल की है. ऐसे में अब नए सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. इसी क्रम में गुरुवार को सीएम नीतीश सभी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे. पार्टी आलाकमान की ओर से सभी नवनिर्वाचित विधायकों को पटना आने को कहा गया है.


मिली जानकारी अनुसार पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय में दोपहर 3:30 बजे नीतीश कुमार सभी विधायकों से जीत के बाद पहली बार मुलाकात करेंगे. इस दौरान जेडीयू के कई सीनियर नेता भी मौजूद रहेंगे. जेडीयू के अलावा आज आरजेडी और हम पार्टी ने भी बैठक बुलाई है.


बता दें कि आज निर्वाचन विभाग सभी नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल फागू चौहान को सौंपेगी. सत्रहवीं विधानसभा चुनाव के नव निर्वाचित विधायकों की सूची निर्वाचन विभाग ने तैयार कर ली है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास गुरुवार को राज्यपाल फागू चौहान को यह सूची सौंप देंगे. इसके बाद राज्यपाल बहुमत के आधार पर दलों को सरकार बनाने का न्योता देंगे.


मालूम कि 243 सीटों पर मतगणना संपन्न हो चुकी है. सभी सीटों के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं. एनडीए को बहुमत से अधिक आंकड़ा हासिल है. ऐसे में अब एनडीए को राजभवन से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण का इंतजार है.


यह भी पढ़ें- 


तारिक अनवर बोले- कांग्रेस की वजह से नहीं बनी महागठबंधन की सरकार, AIMIM की एंट्री पर जताई चिंता

बिहार में सिपाही के 8415 पदों पर होगी बहाली, अभ्यर्थी 13 नवंबर से कर सकेंगे आवेदन