Bihar Politics: अमित शाह से नहीं होगी CM नीतीश की मुलाकात, मुख्यमंत्री से मिले बिना ही बिहार से लौटेंगे गृह मंत्री
Bihar Politics: अमित शाह कल सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां से वो सीधे आरा के जगदीशपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां वे बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बीजेपी द्वारा आयोजित विजयोत्सव में शामिल होंगे.
पटना: एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिले बिना ही लौट जाएंगे. मिली जानकारी अनुसार शाह कल सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां से वो सीधे आरा के जगदीशपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां वे बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) की जयंती पर बीजेपी द्वारा आयोजित विजयोत्सव में शामिल होंगे. उसके बाद वे नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर गया से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
बिहार में कयासों का बाजार गर्म
अब गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश की मुलाकात नहीं होने को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है. विवाद का मुख्य कारण ये कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को आरजेडी के दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने पहुंचे हैं. लेकिन कल वे अपने सहयोगी पार्टी के शीर्ष नेता से मुलाकात नहीं कर रहे. इस कारण ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश जल्द ही कोई ऐसा फैसला लेने वाले हैं, जिससे बिहार का सियासी समीकरण बदल जाएगा.
'एनडीए में ऑल इज नॉट वेल'
बता दें कि बिहार एनडीए में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों पार्टियों के बीच जातीय जनगणना, विशेष राज्य का दर्जा, शराबबंदी कानून समेत अन्य मुद्दों पर विवाद जारी है. समय-समय पर पार्टी नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आते हैं. इस कारण एनडीए गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने लगते हैं. हालांकि, बयानबाजी के बाद दोनों ही पार्टी के नेता पूरे मामले में बचाव करते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें -