CM Nitish Yatra: वो महिला जिसने की थी शराबबंदी की मांग, समाधान यात्रा के दौरान CM की गईं नजरें, नीतीश बोले आओ...
Jehanabad News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को यात्रा के तहत जहानाबाद और अरवल पहुंचे थे. वहां जीविका दीदी के कार्यक्रम में संवाद के दौरान महिला को देख कर गदगद हो गए.
![CM Nitish Yatra: वो महिला जिसने की थी शराबबंदी की मांग, समाधान यात्रा के दौरान CM की गईं नजरें, नीतीश बोले आओ... CM Nitish Yatra: The woman who had demanded prohibition on Liquor in Bihar CM Nitish Kumar Saw Her in Samadhan Yatra Smiles ann CM Nitish Yatra: वो महिला जिसने की थी शराबबंदी की मांग, समाधान यात्रा के दौरान CM की गईं नजरें, नीतीश बोले आओ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/dad149dbae8cbb12fcc44e530374845a1674019180653576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा चल रही. अपनी यात्रा के तहत सीएम मंगलवार को अरवल और जहानाबाद पहुंचे थे. अरवल के बाद जहानाबाद में जीविका दीदी के साथ संवाद कार्यक्रम में एक दीदी की बात सुनकर मुख्यमंत्री अभिभूत हो गए. उसने महिला से कहा कि आओ-आओ...तोरा साथे हम फोटो खिंचाएंगे. आप सोच रहे होंगे महिला ने ऐसा क्या कह दिया कि सीएम इतने खुश हो गए.
महिला की बात सुनकर गदगद हो गए नीतीश
दरअसल में मुख्यमंत्री जहानाबाद में विभिन्न विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत से रूबरू होने के बाद जहानाबाद टाउन हॉल में जिले से आई जीविका दीदियों से संवाद कर रहे थे. वह जब जीविका दीदियों को बता रहे थे कि हमने शराबबंदी कैसे और क्यों लागू की? कहा कि अब तो तीन महीने में चुनाव होने वाले हैं. अगर अगली बार जीतकर आ जाएंगे तो जरूर हम शराबबंदी लागू कर देंगे. मुख्यमंत्री बोल ही रहे थे इसी बीच सामने से एक महिला खड़ी हो गई. जीविका दीदी ने कहा कि हम ही बोले थे. सीएम नीतीश गदगद हो गए. खुश होते हुए मुख्यमंत्री बोले कि आओ-आओ...तोरा साथे हम फोटो खिंचाएंगे.
शराब के नुकसान बता रहे थे सीएम
नीतीश कुमार शराबबंदी के फायदे और शराब पीने से होने वाले नुकसान बता रहे थे. शराब पीने से इंसान हैवान हो जाता है से लेकर 2000 प्रकार की बीमारियां होती है. शराबबंदी से 27प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है और कहा कि महिलाओं ने हमारे कार्यक्रम में मांग की थी कि शराब बंद होनी चाहिए. आगे कहा कि हमने कहा था कि अब तो तीन महीने में चुनाव होने वाले हैं. अगर अगली बार जीतकर आ जाएंगे तो जरूर हम शराबबंदी लागू कर देंगे.
महिला को देख तुरंत अधिकारियों को दिए ये निर्देश
उधर, मुख्यमंत्री बोल ही रहे थे इसी बीच सामने से एक महिला खड़ी हो गई. जीविका दीदी ने कहा कि हम ही बोले थे. यह सुनकर नीतीश कुमार बोले- आप ही बोले थे? महिला ने जवाब दिया कि हां. मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि बड़ा बढ़िया... बड़ा बढ़िया. आओ...आओ जरा, तोहरा साथे हम फोटो खिंचाएंगे. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि उसको बुलाइए. कार्यक्रम के अंत में सीएम ने मंच पर बुलाकर उस महिला फोटो खिंचवाई. उन्होंने दहेज और बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में भी जीविका दीदियों को आगाह किया.
यह भी पढ़ें- Love Affair: नालंदा में कोचिंग में पढ़ाते पढ़ाते गुरु जी नाबालिग शिष्या को लेकर हो गए फरार, सामने आई ये लव स्टोरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)