पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार जदयू के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भी उन्होंने पार्टीकार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक कर मुलाकात की. जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ नीतीश कुमार की बैठक लगभग
चार घंटे तक चली.


विरोध करने वाले कर रहे राजनीति


इधर, बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बैठक अच्छी रही. मैं लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करता रहता हूं और आगे भी उनसे मिलता रहूंगा. किसान बिल के विरोध में विपक्षियों की ओर से शुक्रवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं, वो राजनीति कर रहे हैं.


पहले किसानों के लिए नहीं होता था काम


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, " बिहार में किसानों और कृषि उपज के लिए पहले कुछ नहीं होता था. हमारी सरकार ने किसानों के फायदे के लिए काफी कुछ किया है." वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत खराब होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि इसके बारे में मुझे बहुत कुछ जानकारी नहीं है.


पहली बार चिराग के बारे में दिया था बयान


मालूम हो कि जेडीयू और एलजेपी के बीच चल रही खींचतान के बीच बुधवार को पहली बार सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर बयान दिया था. बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार से जब मीडिया ने चिराग पासवान के तेवर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि इसमें कोई खास बात नहीं है. हालांकि इस दौरान उन्होंने खुलकर कुछ भी बोलने से परहेज किया था.