पटना: कोरोना संक्रमण के सेकेंड वेव से बचने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से सतर्क है. परिस्थिति को नियंत्रित रखा जाए, इस बाबत हर प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सीएम नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे.


इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली का पर्व है. राज्य के बाहर रह रहे बिहारी घर आएंगे, ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी रखें और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी सचेत करें. वहीं, किसी भी पर्व, उत्सव या आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों और सभी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें.


कोरोना जांच को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में कम से कम 70 प्रतिशत कोरोना जांच आरटीपीसीआर की प्रक्रिया से होनी चाहिए. वहीं, आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर मिल जानी चाहिए, इसमें देरी नहीं होनी चाहिए. साथ ही कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाएं. सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और पुलिसकर्मियों का टीकाकरण तेजी से करायें. इससे कोई भी वंचित न रहे. सभी पेंशनधारियों का भी टीकाकरण अवश्य करवायें.


हाई लेवल मीटिंग के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि अभी स्कूल खुले रहेंगे और बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी. स्कूलों में सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए. लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. मास्क का अवश्य प्रयोग करें.


यह भी पढ़ें - 


बेरोजगारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे तेजस्वी, युवाओं से की ये अपील

नीतीश कुमार के मंत्रियों के बचाव में उतरे सुशील मोदी, तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कही ये बात