CM नीतीश के मंत्री ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है कानून
मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि शराबबंदी कानून पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है. ये कानून सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट है. ऐसे में अब लोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है.
गया: बिहार में लागू शराबबंदी कानून की सफलता का मुद्दा अक्सर विवादों में रहता है. रोजाना राज्य के अलग-अलग जिलों से शराब की बरामदगी को लेकर विपक्ष सीएम नीतीश को सवालों के कठघरे में खड़ा करता रहा है. हालांकि, अब विपक्ष ही नहीं उनके मंत्री भी ये मानने लगे हैं कि शराबबंदी कानून को राज्य में जिस तरह से लागू होना चाहिए था, उस तरह से नहीं हुआ है.
बिहार के गया गया पहुंचे बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य पालन विभाग के मंत्री मुकेश साहनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को जितना सफल होना चाहिए था, उतना नहीं हो पाया है. यह कानून सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 7 हजार करोड़ रुपये के सालाना नुकसान के बाबजूद यह कानून लागू है. ऐसे में आम जनता को भी जागरूक होने की जरूरत है. लोग इसकी जानकारी पुलिस को दें या फिर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दें. देखते ही पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करेगी.
वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संबंध में उन्होंने कहा कि गलती करेंगे तो सजा तो होगी ही. लेकिन मुझे लगता है कि उनकी सजा खत्म हो जाएगी और वो जल्द बाहर आएंगे. मैं उनकी बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूँ.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पशु एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के जरिये युवा को प्रशिक्षण देकर रोजगार देना है. उन्होंने कहा कि हमारा टारगेट 20 लाख लोगों को रोजगार देने का है. इस बाबत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जा रही है. विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का युवा लाभ ले सकते हैं. मुकेश सहनी ने बताया कि जिन जलकरों को अतिक्रमण किया गया है, उसे जल्द अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
मिस कॉल से हुआ प्यार, मैट्रिक की परीक्षा छोड़कर रचाई शादी, कहा- 'प्रेम में पास हो गयी, एग्जाम का क्या है' ढाई साल पहले लापता हुई युवती लौटी घर, परिजनों ने जब बेटी को देखा तो रह गए दंग