CM नीतीश के मंत्रियों ने नए साल में बिहार की जनता को ये तोहफा देने का किया वादा
नए साल की शुभकामनाएं देते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो हमारा एजेंडा है, उस पर हमलोग गंभीरता से काम कर रहे हैं. उन्होंने यह दावा करते हुए कहा कि नए साल में बिहार की राजनीति में कोई फेर बदल नहीं होगा. इसके बजाय बिहार के लोगों को हर योजना का लाभ दिलाया जाएगा.
पटना: साल 2020 का आज आखिरी दिन है. कल से नए साल का आगाज़ होना है. नए साल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. इधर, नीतीश के मंत्री नए साल को लेकर नए-नए वादे कर रहे हैं. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नए साल में बिहार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का दावा किया है और नीतीश कुमार के अगल-बगल रहकर बिहार के लोगों को सभी योजना का लाभ दिलाने की पहल करने का वादा किया है. जबकि, स्वस्थ्य मंत्री मंगल पांडेय नए साल में नई सुविधाएं और मंत्री जिवेश कुमार रोजगार देने का वादा किया है.
नए साल की शुभकामनाएं देते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो हमारा एजेंडा है, उस पर हमलोग गंभीरता से काम कर रहे हैं. उन्होंने यह दावा करते हुए कहा कि नए साल में बिहार की राजनीति में कोई फेर बदल नहीं होगा. इसके बजाय बिहार के लोगों को हर योजना का लाभ दिलाया जाएगा. कौन क्या बोलता है इससे एनडीए को फर्क नहीं पड़ता है. बिहार की जनता केवल काम को पसंद करती है, जो वो लोग कर रहे हैं. पटनावासियों को मेट्रो का लाभ दिलाये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमलोगों ने समीक्षा की है और इसपर काम भी किया जा रहा है.
बिहार विधमसभा चुनाव में रोजगार एक अहम मुद्दा रहा है. जनता रोजगार को लेकर सरकार की तरफ नजरे जमाई हुई है. ऐसे में बीजेपी कोटे के मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी बिहार में युवाओं के लिए नए साल में रोजगार की बहार लाने का दावा कर रहे हैं. जीवेश मिश्रा ने कहा कि नए साल में युवाओं को रोजगार दिलाई जा सके इसको लेकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भले ही विरोधी पार्टी की नजर काम के बजाय दूसरे जगह है. लेकिन सरकार नए वर्ष में लोगों को खास तौफा देने की योजना बना रही है.
इधर, भाजपा नेता सह मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि 2021 राज्यवासियों के लिए नया सवेरा लेकर आयेगा. उन्होंने कहा नया साल न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में अपार संभावनाएं लेकर आयेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं पहले से और भी बेहतर होंगीं.
उन्होंने कहा कि नए साल में राज्य में आवागमन को सुलभ बनाने के लिए सड़कों का जाल बिछाने का काम और तेज होगा, ताकि किसी भी गांव से जिला मुख्यालय और वहां से राजधानी की यात्रा सुगमता के साथ हो सके. मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य की कला-संस्कृति को जीवंत रखने के लिए लोककला और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित कर उसे विश्वव्यापी बनाया जायेगा. इससे न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आर्थिक विकास भी होगा. केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से न सिर्फ सूबे में रोजगार के अवसर सृजित होंगे, बल्कि गौरवशाली बिहार आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा.