पटना: इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या में मामले में जारी विवादों के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का पहला रिएक्शन आया है. बुधवार को उन्होंने खुद डीजीपी से इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के संबंध में जानकारी ली. स्थिति से अवगत होने के बाद उन्होंने डीजीपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस हत्याकाण्ड के अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और स्पीडी ट्रायल कराकर दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाएं.
मामले को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से पेश आये. इस पर डीजीपी ने बताया कि इस हत्याकाण्ड के उद्भेदन के लिये एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इस हत्याकाण्ड को लेकर काफी गंभीर हैं और खुद मामले की लगातार मॉनिटर कर रहे हैं.
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
मालूम हो कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे ऑफिस से लौट रहे इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. इधर, घटना के बाद आननफानन उन्हें इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पेशेवर अपराधियों ने की है हत्या
इस संबंध में बिहार के एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज से कहा कि रूपेश की हत्या के पीछे अपराधियों का उद्देश्य मर्डर करना ही था. घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, ये देखकर लगता है कि अपराधी पेशेवर हत्यारे हैं. इस कांड की जांच में एसआईटी, एसटीएफ और एफएसएल की टीम लगी हुई है. पुलिस की तरफ से हुई लापरवाही भी जांच के दायरे में है.
इधर, सचिवालय के डीएसपी राजेश कुमार प्रभाकर भी एयरपोर्ट पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच की रही है. कुछ सुराग मिले हैं, जो जांच में काम आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बताना सम्भव नहीं है.
ये भी पढ़ें -
बिहार: मुजफ्फरपुर में चार युवकों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, फिर जिंदा जलाकर कर दी हत्या
तेजस्वी यादव का तंज- नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार, जबरदस्ती बने सीएम