देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा को लेकर सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक की. सीएम ने कहा कि, सभी जिलों के जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि, आपदा काल में किसी भी प्रकार का कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए. अगर तत्काल कहीं से कोई रिपोर्ट आती है तो सहायता के लिए पहुंचना प्रशासनिक अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा. सीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.
किसी कार्य को अधूरा ना छोड़ा जाए
बैठक में यह भी कहा गया कि किसी भी कार्य को अधूरा ना छोड़ा जाए और तय समय पर उसे पूरा किया जाए. सीएम ने बताया कि, जिलों में जिलाधिकारी समेत जितने भी अधिकारी काम कर रहे हैं , वो जिले की समस्याओं को जिला स्तर पर ही सुलझाएं. अगर शासन स्तर पर ऐसी समस्याएं आती हैं तो शासन पर दबाव और अधिक बढ़ जाता है. सीएम ने दो टूक कहा कि आगे से अगर शासन स्तर पर जिलों की समस्याएं आती हैं तो जिले के संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही को सुनिश्चित किया जाएगा.
मलबे के कारण मार्ग बंद हैं
बता दें कि टिहरी के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र का आगराखाल-कुशरैला-भोगपुर मोटर मार्ग पर फर्त गांव के पास पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के कारण मोटर मार्ग बंद है. मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी के मलवा हटाने का कार्य चल रहा है. मोटर मार्ग बंद होने से फर्त, सलडोगी, कुखुई, चल्ड गांव, ल्वैदन, कसमोली, बेड़धार, कखील, दिउली, डाँग, कुशरैला, फागसी सहित करीब एक दर्जन गावों के ग्रामीणों सहित कई सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहम्मद आरिफ खान का कहना है कि सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है. जिसको हटाने पर जेसीबी लगा दी गई है और कल तक रोड खुलने की संभावना है.
वहीं, अगर सम्पूर्ण जनपद की बात की जाये तो पूरे जनपद में भारी बारिश के चलते मोटर मार्गों पर मलबा आने से करीब 13 मोटर मार्ग भारी मलवा व बोल्डर आने से बंद हैं, जिन्हें जिला प्रशासन के द्वारा खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें.
संजय निषाद बोले- बीजेपी को बहुत भारी पड़ेगी निषादों की उपेक्षा, CM योगी को लेकर कही ये बात