पटनाः मुख्यमंत्री और विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के बीच हुई तीखी बहस के बाद बुधवार को जेडीयू ने कहा कि नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि आरजेडी जानबूझकर सदन नहीं चलने दे रहा है. स्पीकर और सीएम नीतीश के बीच में कोई भी विवाद नहीं है. अब सब कुछ ठीक है. दोनों की कल बैठक भी हुई है. आरजेडी अब इस मुद्दे पर सियासत कर रहा है. 


श्रवण कुमार ने कहा कि सदन एवं जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. राजद के ड्रामा के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. अहम बिल नहीं पारित हो पा रहे हैं. इससे बिहार का नुकसान हो रहा है. नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे. किस बात के लिए माफी मांगें. उन्होंने कोई गलती नहीं की. 


यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Topper List 2022: साइंस में सौरभ कुमार टॉपर, कॉमर्स में अंकित कुमार ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट


बता दें कि आरजेडी का कहना है कि जब तक सीएम नीतीश सदन में आकर माफी नहीं मांगेंगे व सफाई नहीं देंगे तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जाएगी. सीएम नीतीश ने स्पीकर को अपमानित, जलील किया है. स्पीकर का अपमान पूरे सदन व सभी विधायकों का अपमान है इसलिए नीतीश कुमार को माफी मांगनी पड़ेगी. स्पीकर पर अटैक कर लोकतंत्र की हत्या की है. 


क्या था पूरा मामला?
14 मार्च को कानून व्यवस्था को लेकर सदन में नीतीश कुमार एवं स्पीकर विजय सिन्हा की बहस हुई थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि आप संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. नीतीश ने स्पीकर पर जमकर निशाना साधा था. इसके बाद स्पीकर नाराज हो गए थे. विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को सदन में भी नहीं आए. नीतीश के रुख से बीजेपी विधायकों में भी नाराजगी थी. आरजेडी ने भी नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है लेकिन मंगलवार की रात डैमेज कंट्रोल की कोशिश हुई. नीतीश ने स्पीकर से मुलाकात की. गतिरोध खत्म करने की कोशिश हुई. स्पीकर मान भी गए. बुधवार को सदन में आए. 


यह भी पढ़ें- Bihar Board Inter Arts Topper 2022: ई-रिक्शा चलाने वाले का बेटा बन गया बिहार का टॉपर, संगम राज ने बताए सफलता के टिप्स