Corona Vaccination in Bihar: बिहार के अरवल जिले में बीते दिनों कोरोना वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था. वैक्सीनेटेड लोगों की लिस्ट में पीएम मोदी (Narendra Modi), अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) समेत अन्य नामचीन लोगों का नाम सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health department) की किरकिरी हो रही है. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच प्रदेश के गया जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जिले के टिकारी प्रखंड के अलीपुर प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren), बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) का टीकाकारण कर देने का मामला प्रकाश में आया है.
सिविल सर्जन ने दी सफाई
हालांकि, इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होने से पहले सिविल सर्जन डॉ.कमल किशोर राय ने सफाई देते हुए कहा कि अलीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम उषा कुमारी के कोविड वैक्सीनेशन पोर्टल के यूजर आईडी को हैक कर साइबर अपराधियों ने वीआईपी के टीकाकरण का अपडेट आज के डेट में कर दिया है. वहीं, पोर्टल में छेड़छाड़ कर बैक डेट में पहला डोज देने की भी जानकारी को अपडेट कर दिया है.
सिविल सर्जन ने बताया कि यह खुलासा तब हुआ जब हायर वेरिफायर के मोबाइल फोन पर इन वीआईपियों का वैक्सीनेशन पूरा कर लिए जाने का मैसेज आया. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और आनन फानन राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारी व जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद जिले के सभी 24 प्रखंडों के यूजर आईडी को तत्काल बन्द कर बदल दिया गया है. फोन नंबर जम्मू कश्मीर और श्रीनगर की बताई जा रही है, जो किसी कैफेल यासीन और नासिन नामक युवक का है.
इधर, इस मामले में डीएम अभिषेक सिंह ने सिविल सर्जन को टिकारी थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों ने स्वास्थ्य विभाग की छवि को खराब करने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें -