पटना: होली (Holi 2023) इस बार 8 मार्च को है. इससे पहले कई संस्थाओं में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. होली मिलन समारोह में सभी लोग एक दूसरे से मिलकर अपनी खुशियां बांटते हैं. इस क्रम में आईएएस (IAS) ऑफिसर एसोसिएशन बिहार के बैनर तले पटना में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हर विभाग के आईएएस ऑफिसर और उनके परिवार शामिल हुए लेकिन सबकी नजरें दिल्ली में पोस्टेड सेंट्रल सर्विसेज के जोनल कमिश्नर अभय रंजन की पत्नी अनामिका वर्मा टिकी रही. अनामिका वर्मा होली के लोकगीतों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. अनामिका वर्मा ने एक से बढ़कर एक होली के लिए भोजपुरी लोक गीत गायी, इनके गीतों पर उनके पति सहित सभी अधिकारी  थिरकते नजर आए.


हाउसवाइफ हैं अनामिका वर्मा 


अनामिका वर्मा ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताई कि उनके पति अभय रंजन दिल्ली में सेंट्रल सर्विसेज के तहत प्रोविडेंट फंड में जोनल कमिश्नर हैं. वो पटना के कंकड़बाग में रहती हैं. वो एक हाउस वाइफ हैं. बच्चों की परवरिश, घर गृहस्ती ही उनका काम है लेकिन उन्हें गानों का भी शौक है. उनके पति कभी उनकी गायकी में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. कोई प्रोग्राम होता है तो वहां भी गीत गाने के लिए जाती हैं. उन्होंने बताया कि भोजपुरी गीतों से उन्हें बहुत लगाव है. वहीं, उनको आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन में काफी आनंद आया. उनके पति भी होली की छुट्टी में आए हुए हैं. पति और बच्चे भी साथ में आए हुए हैं.




'भोजपुरी हमारी संस्कृति है' 


अनामिका वर्मा ने बताया कि भोजपुरी भाषा हमारी संस्कृति से जुड़ा है और इसके लिए वो काफी समय से काम कर रही हैं. होली के गीत भोजपुरी में सबसे ज्यादा प्रिय होते हैं लेकिन कुछ कलाकार लोग अश्लील गीतों से भोजपुरी को बदनाम कर रहे हैं उन्हें रोकने की जरूरत है. हमारी सभ्यता में भोजपुरी गीत सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.


ये भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 in Bihar: होलिका दहन आज या कल? 8 मार्च को होगी होली, जानिए क्या कहते हैं पंडित जी