Bihar News: नौकरी का पिटारा लेकर आ रहीं कई कंपनियां, 28 मार्च को नवादा ITI मैदान में लगाया जाएगा रोजगार मेला
Nawada ITI Job Fair: जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं वही इस रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो रजिस्टर्ड नहीं हैं उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद वो भी भाग ले सकते हैं.

Job Fair in Bihar: बिहार के नवादा में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए छह कंपनियां आ रही हैं. 28 मार्च को नवादा आईटीआई (ITI) मैदान के संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाली छह कंपनियों में आमधाने प्रा. लि. के जरिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी.
इस संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन के लिए कैंप में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. रोजगार कैंप का समय सुबह 11 बजे से है. उन्होंने बताया कि जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं वही रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक रजिस्टर्ड नहीं हैं वो पहले एनसीएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके बाद भाग ले सकते हैं. यह भी कहा गया है कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं. नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होंगे. नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा.
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
जो कंपनियां भर्ती के लिए आ रही हैं, उनमें याजकीय इंडस्ट्रीज प्रा. लि. में हेल्पर के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई है. वेतन-10500 के साथ ईपीएफओ, ईएसआईसी, इंश्योरेंस की सुविधा होगी. इसके लिए आवेदक की उम्र 18-35 साल निर्धारित है. जॉब्स लोकेशन-गुजरात है.
ई-कॉम एक्सप्रेस कंपनी में वेयर हाउस एसोसिएट के 70 पद के लिए भर्ती की जाएगी. इसके लिए अधिकतम योग्यता 10वीं और 12वीं है. इस पद के लिए वेतन 12500 के साथ ईपीएफओ, ईएसआईसी, इंश्योरेंस की सुविधा है. आवेदक की उम्र उम्र-18-35 साल होनी चाहिए. जॉब लोकेशन-विजयवाड़ा है.
कापरो इंजीनियर प्रा.लि. कंपनी में ट्रेनी के 90 पद के लिए भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्यता अधिकतम योग्यता 10वीं, 12वीं व आईटीआई है. इसके लिए वेतन 12500 के साथ ईपीएफ, ईएसआईसी और इंश्योरेंस की सुविधा होगी. इसके लिए आयु सीमा 18-35 साल निर्धारित है. जॉब लोकेशन-गुजरात है.
कास्टमो ग्लोबल कंपनी में हेल्पर के 100 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्यता 10वीं, 12वीं और आईटीआई है. वहीं, वेतन-11500 के साथ ईपीएफ, ईएसआईसी और इंश्योरेंस की सुविधा भी होगी. इसके लिए आयु सीमा 18-35 साल निर्धारित है. जॉब लोकेशन-पुणे है.
रिन्यूबल एनर्जी (अडानी) की कंपनी में ऑपरेटर के 70 पद के लिए भी भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा निर्धारित है और इसके लिए वेतन 25000 रुपये मासिक दिए जाएंगे. उम्र 18-35 साल निर्धारित है. जॉब लोकेशन-अहमदाबाद है.
याज की इंडिया प्रालि कंपनी में मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएट के 80 पद के लिए भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्यता 10वीं और आईटीआई निर्धारित की गई है. इस पद के लिए वेतन 13700 है. उम्र-18-35 साल निर्धारित की गई है. जॉब लोकेशन-गुजरात है.
पारस/अपोलो में 20 पद अटेंडेंट, वार्ड बॉय/गर्ल्स के लिए भर्ती की जाएगी. इसके लिए योग्यता 12वीं पास है. वेतन-10500 से 15000 तक है. उम्र-18-35 साल निर्धारित है. जॉब लोकेशन-पटना है.
ये भी पढ़ेंं- 'लालू ने शिक्षा और नीतीश ने शिक्षकों को बर्बाद किया', विजय सिन्हा बोले- पहली कैबिनेट में ही दे रहे थे 10 लाख नौकरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

