मुजफ्फरपुर: बिहार मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुधवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और सारा अली समेत कुल 7 कलाकरों के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाई गई है. इनपर देश की क्षवि को खराब करने को लेकर परिवाद दर्ज कराया है. इस मामले में 29 सितम्बर को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की गई है. मालूम हो कि बॉलीवुड हस्तियों के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक बाद एक खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण समेत कई बड़ी हस्तियों का ड्रग कनेक्शन सामने आया है.
पश्चिमी सतीश चंद्र के कोर्ट में परिवाद दायर
मिली जानकारी अनुसार अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने धारा 504, 506, 284, 120 बी के तहत एसीजेएम पश्चिमी सतीश चंद्र के कोर्ट में परिवाद दायर कराया है. परिवाद में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, करिश्मा प्रकाश, श्रद्धा कपूर, दिया मिर्जा, सारा अली खान, जाया साह, श्रुति मोदी, निदेशक अनुराग कश्यप के खिलाफ दूसरे देश से ड्रग्स लाने, ड्रग्स की पार्टी करने और देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है.
देश और फिल्म इंडस्ट्री की बदनामी हुई
इस संबंध में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर समेत सभी 8 कलाकारों द्वारा ड्रग्स की पार्टी कर के देश की क्षवि को बिगाड़ा गया है. वहीं यौन शोषण मामले में आरोप लगने पर अनुराग कश्यप द्वारा फिल्म इंडस्ट्री की छवि को धूमिल किया गया है, जिससे पूरे देश और फिल्म इंडस्ट्री की बदनामी हुई है. इस मामले में कानूनी करवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: