Bihar News: बिहार के आरा में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 18 छात्राएं घायल हो गई. घटना जिले के तरारी प्रखंड के बड़का गांव की है. पेड़ के पास कमरे में पढ़ रही 18 छात्राएं गिरकर तड़पने लगीं. सभी को आनन-फानन में तरारी सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. छात्राएं अस्पताल के बेड पर भी तड़प रही थीं और जोर-जोर से चिल्ला रही थी. गंभीर हालत वाली छात्राओं को ऑक्सीजन लगाया गया. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल  रेफर कर दिया गया.


स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही हैं छात्राएं


बताया जा रहा है कि बड़कागांव +2 उच्च विद्यालय से छुट्टी होने के बाद सभी छात्राएं घर जा रही थी. तभी तेज गर्जन के साथ स्कूल कैंपस के बाहर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे पेड़ के नीचे खड़ी करीब 18 छात्राएं घायल हो गईं. घटना के बाद स्कूल कैंपस में अफरातफरी का माहौल हो गया. अन्य 10 छात्राओं का इलाज के लिए तरारी सीएचसी में भर्ती कराया गया.


मिली जानकारी के अनुसार घायलों में सैदनपुर गांव निवासी युनुस अंसारी की 14 वर्षीय सगुक्ता यासमीन, बड़का गांव निवासी शशि मोहन प्रसाद 15 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी, खेलडिया गांव निवासी बबलू सिंह की 15 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी, वरसी गांव निवासी बबलू सिंह की 15 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी समेत 18 छात्राएं शामिल हैं.


कई अधिकारी अस्पताल में कर रहे हैं कैंप


वहीं, इस घटना के बाद आरा सदर अस्पताल में छात्राओं को इलाज के लिए लाया गया. जहां सभी का इलाज कराया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन और जिले के कई वरीय पदाधिकारी अस्पताल तरारी पहुंचकर वहां कैंप कर रहे हैं. अस्पताल के उपाधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि अभी कुछ छात्राएं सदर अस्पताल लाई गई हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. हर सदर अस्पताल में तैयारी पूरी है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: नवादा में गिरी छत की दीवार, 12 से ज्यादा घायल, किए गए रेफर, शादी समारोह लेकर जुटी थी भीड़