पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित रेफरल अस्पताल की व्यवस्था खुद आईसीयू में है. स्थिति ऐसी है कि इलाज के लिए आए मरीजों का इलाज मोबाइल का फ्लैश जलाकर कर करना पड़ता है. वहीं, बीच इलाज में अगर कभी बिजली चली जाए तो लाइट आने तक इंतेजार करना पड़ता है. या फिर फ़्लैश जलाकर ही मरहम-पट्टी करनी पड़ती है. बिहार सरकार सूबे के सरकारी अस्पतालों के सुव्यवस्था की तारीफ करते नहीं थकती, लेकिन बिहटा रेफरल अस्पताल से सामने आई तस्वीर ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है.


इस तरह से हुआ खुलासा 


रेफरल अस्पताल की कुव्यवस्था का खुलासा बीते दिनों तब हुआ जब बिहटा के सिकंदरपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोगों ने देखा कि घायल का मोबाइल की रौशनी में इलाज किया जा रहा है. जब स्वास्थ्यकर्मी से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली चली गई है. जो ऑपरेटर जनरेटर चालू करता है, वो मनमाने तरीके से काम करता है. 


स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि सरकार ने प्राइवेट कंपनी के जरिए अस्पताल परिसर में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध करवा तो दी है, लेकिन कंपनी के ऑपरेटर मनमानी करते हैं. स्वास्थकर्मियों को मोबाइल की रौशनी में ही इलाज करने के लिए छोड़ दिया गया है. 


चिकित्सा पदाधिकारी ने कही ये बात


वहीं, जब इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जनेटर की सुविधा राज्य सरकार आउटसोर्स यानी बाहरी कंपनी से करवाती है. ज्ञान भारती कंपनी द्वारा इसका संचालन किया जाता है. जरनेटर और मेन स्विच में जोड़ने वाला प्लग और एमसीबी खराब हो चुका है. ज्ञान भारती को कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद भी इसे ठीक नहीं किया गया. जैसे-तैसे जनरेटर का ऑपरेटर काम चलाता है.


फिर से की गई है शिकायत


साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस समय मरीज का इलाज ओपीडी में चल रहा था, उस समय बिजली कटी हुई थी. इसलिए उस रूम में लाइट नहीं थी. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग और ज्ञान भारती को फिर से शिकायत की गई है और जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश भी दिया गया है. 


बता दें कि बिहटा रेफरल अस्पताल प्रखंड के 26 पंचायतों का एकमात्र बड़ा अस्पताल है, जिस वजह से काफी संख्या में मरीज रोजाना अस्पताल आते हैं. लेकिन मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने की वजह से मरीजों की सांसें अटकीं रहती हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहारः छपरा से ‘रिवॉल्वर रानी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरकतें जानकर आप भी रह जाएंगे दंग


ललन सिंह ने RJD के शासनकाल पर उठाए सवाल तो भड़कीं रोहिणी, पूछा- 90 से पहले की बात कौन करेगा चाचा?