पटना: 'इंडिया' गठबंधन (INDIA Alliance) की मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को तीसरी बैठक होने वाली है. यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद तस्वीरें काफी हद तक साफ होंगी. मुंबई बैठक (Mumbai Meeting) से पहले बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने मंगलवार (29 अगस्त) को इसके बारे में बहुत कुछ बताया है.


मुंबई बैठक में बिहार कांग्रेस से कोई नेता नहीं


प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बैठक में 11 सदस्य कमेटी बनने की उम्मीद है. इसके साथ ही बहुत कुछ विषय पर बात होनी है. इसी बैठक में सब कुछ तय हो जाएगा और इसी बैठक में संयोजक भी तय होगा. कौन संयोजक हो सकता है यह मैं नहीं बता सकता हूं. उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस से कोई भी 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में मुंबई नहीं जा रहा है. बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव महत्वपूर्ण चेहरे होंगे.


'बीजेपी का चाल-चरित्र सामने आ गया'


जाति आधारित गणना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामा को लेकर भी कांग्रेस ने हमला बोला. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी का चाल-चरित्र सामने आ गया जो बैठक में उन्होंने कहा था कि हम जातीय गणना के साथ हैं, लेकिन केंद्र सरकार जातीय गणना के खिलाफ हलफनामा दायर कर रही है.


कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि हम लोग तो पहले से कह रहे थे कि बीजेपी जातीय गणना के खिलाफ है और अब इससे खुलासा हो गया कि पटना हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बीजेपी ने ही गणना का काम रुकवाने का प्रयास किया है. बीजेपी नहीं चाहती है कि बिहार में जातीय गणना हो.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Survey: सीएम नीतीश बोले- 'चुनाव कभी भी हो सकता है...', SC में केंद्र के हलफनामा पर आई पहली प्रतिक्रिया