पटना: अविभाजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह (Shrikrishna Singh) कि जयंती 21 अक्टूबर को पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस के नेताओं द्वारा मनाया जाता था, लेकिन इस बार नवरात्री पर्व को लेकर इस कार्यक्रम को 26 अक्टूबर कर दिया गया है. वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने रविवार को कहा कि जब हम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ काम करते थे तो उन्होंने कहा था कि आप लोग श्रीकृष्ण सिंह की जयंती क्यों नहीं मनाते हैं? इसको लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार हम लोग बृहद पैमाने पर श्रीकृष्ण सिंह की जयंती सदाकत आश्रम में मनाएंगे.


मुख्यमंत्री को यह काम करना चाहिए- अखिलेश प्रसाद सिंह 


अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य बातें यह है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का उद्घाटन करेंगे. वहीं, सपा और कांग्रेस के तकरार पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. अखिलेश यादव से हमारी बात हुई है. कहीं कोई मुद्दा नहीं है. इसके साथ ही कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री को यह काम करना चाहिए जितने भी सीटें खाली हैं उसको भरना चाहिए. हम तो यही कह सकते हैं.


एमपी चुनावी को लेकर सपा और कांग्रेस में तल्खी 


बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच की खुलकर जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं. एमपी में कांग्रेस से सीटें नहीं मिलने से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने अब एलान कर दिया है कि उनकी पार्टी को पिछले चुनावों में जहां अच्छा वोट मिला था, या फिर जहां पर उनके प्रत्याशी जीते थे, उन सीटों पर इस बार भी सपा चुनाव लड़ेगी. अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि अगर उन्हें पता होता कि कांग्रेस ऐसा करेगी तो वो कभी अपने नेताओं को उनसे बातचीत के लिए नहीं भेजते.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार में BJP की 'फलाहार पॉलिटिक्स' क्या हिंदू वोट बैंक को देगी हवा? शुरू हुई सियासत