'अरे बिहार के लोगों का भला...', RJD से गठबंधन वाले सीएम नीतीश के बयान पर अखिलेश सिंह ने दी नसीहत
Nitish Kumar News: आरजेडी को लेकर सीएम नीतीश के बयान से बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बयान पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सीएम को आड़े हाथों लिया.
Akhilesh Singhs News: बिहार की सियासत में एक बार फिर सीएम नीतीश के बयान से हलचल तेज हो गई है. दरअसल, सीएम नीतीश ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि आरजेडी से गठबंधन करके उनसे गलती हो गई. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने रविवार को कहा कि 'अरे बिहार के लोगों का भला भला करें. भगवान उनको सद्बुद्धि दें बाकी तो सब सिर्फ बात बनाना है. लॉ एंड आर्डर, बेरोजगारी, शिक्षा और बदहाली पर बोलना चाहिए तो इधर नहीं जाएंगे उधर नहीं जाएंगे ये सब कहते हुए आते जाते रहते हैं.'
अशोक चौधरी को लेकर क्या बोले अखिलेश सिंह?
महागठबंधन के विधायकों की टूट वाले जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर अखिलेश सिंह ने कहा कि अपना तो ठिकाना नहीं है दूसरे को तोड़ने चले हैं. अपनी गद्दी बचाने के लिए इस तरह का बयान देते रहते हैं. वहीं, अशोक चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि अभी तो आवेदन नहीं आया है. वहीं, बिहार में क्राइम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार भगवान भरोसे चल रहा है. पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आपका किस्मत है कि आप सुरक्षित हैं.
सीएम नीतीश के बयान पर सियासत गरमाई
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक बार फिर साफ कर दिया कि वे अब किसी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले हैं, वे एनडीए के साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि दो बार गलती हुई है. दो बार उन लोगों का साथ लिया. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे. वहीं, सीएम के इस बयान पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. इस पर जमकर राजनीति प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Train Accident: बक्सर-डीडीयू पटना रेल खंड पर बड़ा हादसा, दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस ट्रेन