Congress Protest: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर भड़की कांग्रेस, प्रदर्शन करते हुए की इस्तीफे की मांग
Ravneet Singh Bittu News: रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को 'आतंकवादी' कहा है. इस पर पटना में कांग्रेस ने विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में पुतला दहन और नारेबाजी भी की.
Congress Protest: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ में पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है. पुतला दहन किया गया है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया. साथ ही जमकर नारेबाजी हुई. विधायक दल के नेता शकील खान ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बिट्टू माफी मांगें. वहीं, अखिलेश सिंह ने कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू को पीएम मोदी मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. बीजेपी आलाकमान के इशारे पर वह विवादित बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी से बीजेपी मोदी डरी हुई है.
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह ने क्या था कहा?
बता दें कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी हैं और अगर किसी को पकड़ने के लिए इनाम होना चाहिए तो वो राहुल गांधी हैं. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा था कि वह हिंदुस्तानी नहीं हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा,'राहुल गांधी सांसद हैं और आज वह देश में विपक्ष के नेता हैं, लेकिन पप्पू पप्पू ही रहा. पप्पू अभी बच्चा है अभी वह पता नहीं किनके हाथों में खेल रहे हैं.'
रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले चार बीजेपी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिन नेताओं के खिलाफ शिकायत दी गई है उनमें रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी शामिल हैं. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने बुधवार सुबह दिल्ली के तुगलक रोड थाने में यह शिकायत दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने दिल्ली में पिछले सप्ताह राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है. माकन के मुताबिक, बीजेपी नेता ने कहा था कि 'राहुल गांधी संभल जाओ नहीं तो आपका भी वही हाल हुआ होगा जो आपकी दादी का हुआ था'.
ये भी पढ़ें: बिहार में 'बड़े भाई' की लड़ाई! JDU ने कहा- CM नीतीश का विकल्प नहीं, BJP ने भी दे दिया जवाब